IPL 2022, MI vs CSK: आज होगी आईपीएल की सबसे बड़ी जंग, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

आईपीएल इतिहास की दो बड़ी टीमें आज आमने-सामने है. एमआई ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जहां पांच बार खिताब अपने नाम किया है, वहीं सीएसके की टीम ने चार बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
मुंबई:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 33वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला नवी मुंबई स्थित डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जब एमआई की टीम मैदान में उतरेगी तो उसकी महज एक चाहत होगी और वह है इस सीजन की पहली सफलता. पांच बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी एमआई की टीम के लिए मौजूदा सीजन बिल्कुल अच्छा नहीं गुजर रहा है. एमआई ने जारी सीजन में अबतक छह मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को प्रत्येक मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. 

वहीं बात करें चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में तो सीएसके का हाल भी एमआई की ही तरह हैं. सीएसके ने इन सीजन में अबतक छह मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को पांच मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि महज एक मुकाबले में विजयश्री प्राप्त हुई है.

IPL 2022 Points Table Update: पंजाब के खिलाफ दिल्ली को मिली बड़ी जीत, प्वाइंट्स टेबल में उपर चढ़ी कैपिटल्स

Advertisement

मौजूदा समय में मुंबई इंडियंस की टीम अपने सभी मुकाबलों में शिकस्त के बाद बिना किसी अंक के जहां अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर स्थित है. वहीं चेन्नई की टीम एमआई से महज एक पायदान उपर नौवें स्थान पर स्थित है. 

Advertisement

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स हेड-टू हेड रिकॉर्ड:

आईपीएल इतिहास में मुंबई और चेन्नई की टीम अबतक 32 मुकाबलों में आमने-सामने हुई है. इस दौरान चेन्नई के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ जहां 19 मुकाबलों में विजयश्री प्राप्त की है. वहीं चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ 13 मुकाबलों में बाजी मारी है. 

Advertisement

आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ मुंबई का सबसे बड़ा स्कोर 219 रन है. वहीं चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ अपना उच्चतम स्कोर 218 रन बनाए हैं. इसके अलावा चेन्नई के खिलाफ मुंबई का निम्नतम स्कोर 79 रन है, जबकि चेन्नई का मुंबई के खिलाफ निम्नतम स्कोर 136 रन है.

Advertisement

'मैं फायर है..' दिल्ली को जीत दिलाने के बाद वॉर्नर ने 'पुष्पा' वाला अंदाज दिखाकर लूटी महफिल- Video

दोनों टीमों के लिए ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X फैक्टर':

मुंबई और चेन्नई की टीम में एक से बढ़कर एक विध्वंसक खिलाड़ी मौजूद हैं जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. एमआई की टीम में जहां कप्तान रोहित शर्मा, विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी हैं. वहीं चेन्नई के खेमे में रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायडू, धोनी और कैप्टन जडेजा जैसे खिलाड़ी हैं जो अपने दिन पर अकेले मैच जीताने का माद्दा रखते हैं.

पिच रिपोर्ट:  

आज का मुकाबला डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. मौजूदा सीजन में इस मैदान पर अबतक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर मैदान में छक्के चौकों की बरसात होते हुए देखने को मिल सकती है.

इस पिच से गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. तेज गेंदबाज उछाल भरी गेंद से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. वहीं स्पिनरों के लिए भी इस पिच से मदद मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. 

मैच के दौरान टॉस की भूमिका अहम होगी. ओस के प्रभाव को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला ले सकती है.

दिल्ली कैपिटल्स में छठे कोविड-19 मामले के बाद बायो-बबल उल्लघंन पर सवाल उठे

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलेन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और टायमल मिल्स.

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जाडेजा (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, महीष तीक्षणा और मुकेश चौधरी.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Job Opportunities: Future की नौकरी भारतीय युवा सब पर भारी | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article