MI vs CSK: चेन्नई ने मुंबई इंडियंस पर दर्ज की 7 विकेट से सुपर जीत

MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया है. मुंबई इंडियंस ने इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 157/8 रन बनाए थे और 158 रनों का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MI vs CSK: मुंबई और चेन्नई में कौन बाजी मारता है, यह देखना होगा
मुंबई:

MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया है. मुंबई इंडियंस ने इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 157/8 रन बनाए थे और 158 रनों का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. चेन्नई की तरफ से रहाणे ने सभी को चौंकाते हुए अपनी शैली के विपरीत सिर्फ 19 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा. वे 61 रन बनाकर आउट हुए. रहाणे के अलावा तुराज गायकवाड़ ने 40 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं शिवम दुबे ने 28 रन बनाए. वहीं मुंबई की तरफ से जैसन बेहरेनड्रॉफ, पीयूष चावला व कुमार कार्तिकेय को 1-1  विकेट मिला.

इससे पहले मुंबई इंडियंस को बल्लेबाज़ी के दौरान चेन्नई ने शुरूआत से ही बांधे रखा और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाकर रोहित एंड कंपनी को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका. मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 32 रन ईशान किशन ने बनाए. वहीं चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा ने 3, तुषार देशपांडे व मिचेल सेंटनर ने 2-2 विकेट चटकाए.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोरकार्ड

दोनों टीमो ंकी XI इस प्रकार रहीं:


मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, रितिक शौकी, पीयूष चावला और जैसन बेहरेनड्रॉफ


चेन्नई सुपर किंग्स: रोहित शर्मा (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दुबे, ड्वेन प्रेटोरियस, दीपक चाहपर, मिशेल सैंटनर, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे


 



Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year Award 2025: Bhim Singh Bhavesh को मिला सोशल इम्पैक्ट ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड