शॉर्टर फॉर्मेट में लसिथ मलिंगा श्रीलंका टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में शुमार किए जाते हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने ट्वीट कर घटना के बारे में दी बताया
आईपीएल के दौरान की है यह घटना
श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा पर भी लगे हैं इसी तरह के आरोप
#MeToo में फंसे पूर्व श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन राणातुंगा, भारतीय एयर होस्टेस ने बयां की घटना
मलिंगा के साथ हुई घटना के बारे में इस गायिका ने लिखा, "मैं छुपी हुई रहना चाहती थी. कुछ साल पहले, जब मैं मुंबई में थी, मैं होटल में अपनी एक दोस्त को ढूंढ़ रही थी. उस समय आईपीएल चल रहा था और होटल में मेरा सामना मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी श्रीलंका के लसिथ मलिंगा से हुआ जिन्होंने मुझसे कहा कि मेरी दोस्त उनके कमरे में है." उन्होंने लिखा, "मैं अंदर गई लेकिन वो वहां नहीं थी. इसके बाद उन्होंने मुझे बिस्तर पर धकेल दिया और मेरे चेहरे की तरफ बढ़ने लगे. मैं उनसे मुकाबला नहीं कर सकी. मैंने अपनी आंख और मुंह बंद किए लेकिन उन्होंने मेरे चेहरे का इस्तेमाल किया. तभी होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया, जिसे खोलने वह गए. मैं तुरंत वॉशरूम में गई, अपना चेहरा धोया और जब तक होटल स्टाफ कमरे से जाता मैं वहां से चली गई. मैं शर्म महसूस कर रही थी. मैं जानती थी कि लोग कहेंगे कि तुम जानबूझ के उसके कमरे में गईं, वह मशहूर हैं, आप शायद यह चाहती थीं और इससे भी बुरा आपके साथ होना चाहिए."
क्रिकेटर लसिथ मलिंगा के 'अच्छे दिनों' पर ग्रहण, अब घिर गए इस परेशानी में...
वीडियो: विराट कोहली को मैडम तुसाद म्यूजियम में मिली जगह
श्रीपदा ने हालांकि अपनी उस दोस्त का नाम साझा नहीं किया, जिससे मिलने वह गई थीं. इससे पहले, बुधवार को भारतीय फ्लाइट अटैंडेंट ने श्रीलंका को विश्व कप दिलाने वाले कप्तान अर्जुन राणातुंगा पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. (इनपुट: आईएएनएस)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Conflict पाकिस्तान को कितने पीछे ले गया जानें? | X- RAY Report With Manogya Loiwal