मुंबई एसोसिएशन ने वेंगसरकर और डायना एडुल्जी को लाइफ टाइम एचीवमेंट से सम्मानित किया

साल 1983 विश्व कप विजेता टीम के एक प्रमुख सदस्य वेंगसरकर ने 10 टेस्ट और 18 एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर और डायना एडुल्जी को गुरुवार को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया. साल 1983 विश्व कप विजेता टीम के एक प्रमुख सदस्य वेंगसरकर ने 10 टेस्ट और 18 एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी की. वह एमसीए के उपाध्यक्ष और बीसीसीआई की चयन समिति के अध्यक्ष भी रहे. लगभग 17 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली एडुल्जी ने भारत में महिला क्रिकेट की स्थापना और प्रसार में अग्रणी भूमिका निभाई.

एमसीए के पूर्व उपाध्यक्ष रत्नाकर शेट्टी और प्रवीण बर्वे को भी क्रिकेट प्रशासन में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इनके अलावा अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.

बहुत ही शानदार रिकॉर्ड रहा वेंगी का

वेंगसरकर भारत के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक रहे. उन्होंने 116 टेस्ट मैचों में 42.13 के औसत से 6868 रन बनाए. इसमें उनके 17 शतक और 35 अर्द्धशतक शामिल रहे. वहीं वह भारत के लिए 129 वनडे मैच भी खेले. इसमें उन्होंने 34.73 के औसत से 3508 रन बनाए. कभी छक्कों के लिए मशहूर रहे वेंगसरकर एक ही शतक बना सके. हालांकि, उन्होंने 23 अर्द्धशतक  बनाए. मगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा. खेले  260 मैचों में दिलीप ने 52.86 के औसत से 17,868 रन बनाए. इसमें 55 शतक और 87 अर्द्धशतक शामिल हैं.

Advertisement

डायना एडुल्जी ने महिलाओं को प्रेरणा दी

अपने 70वें साल में चल रही भारत की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी अपने समय में बेहतरीन लेफ्ट-आर्म स्पिनर थी. और उन्होंने 20 टेस्ट मैचों में 63 विकेट चटकाए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 64 रन देकर 6 विकेट लेना रहा. वहीं, वनडे में उन्होंने 34 मैचों में 63 विकेट लिए.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Campaign: पूरी जमा पूंजी दे दिया...फिर भी क्यों नहीं मिला फ्लैट? | | House Scam | NDTV India