156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की स्फ्तार से दहलाने वाला स्टार IPL 2025 के ओपनिंग मैच में खेलेगा?

Indias 156.7 KMPH Pace Sensation Mayank Yadav To Play IPL 2025? मयंक यादव ने सोमवार से नेट्स में गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है. हालांकि. फ्रेंचाइजी को अब भी बीसीसीआई की तरफ से मिलने वाली उनके क्लीयरेंस का इंतजार है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mayank Yadav

Indias 156.7 KMPH Pace Sensation Mayank Yadav To Play IPL 2025? टीम इंडिया के युवा तेज तर्रार गेंदबाज मयंक यादव देश की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा हैं. उनकी मौजूदा चोट को देखते हुए लोग यह जानने को बेहद उत्सुक हैं कि आगामी सीजन में वह शिरकत करेंगे या नहीं. अगर करेंगे भी तो वह मैदान में कबतक उतरेंगे. अगर आपका भी यही सवाल तो जवाब हम लेकर आए हैं. आगामी सीजन को ध्यान में रखते हुए मयंक यादव ने सोमवार से नेट्स में गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है. हालांकि. फ्रेंचाइजी को अब भी बीसीसीआई की तरफ से मिलने वाली उनके क्लीयरेंस का इंतजार है.

मयंक यादव मौजूदा समय में बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लम्बर स्ट्रेन इंजरी से उबरने में लगे हुए हैं. पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के दौरान वह चोटिल हो गए थे. उसके बाद से वह रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. 

22 वर्षीय सनसनी तेज गेंदबाज ने सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें सपोर्ट स्टाफ की निगरानी में उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2025 के पहले हाफ से मयंक यादव के बाहर रहने की संभावना है, लेकिन हालिया घटनाक्रम से लखनऊ के प्रशंसकों के लिए उनके जल्द वापसी की उम्मीद जगी है.

मयंक यादव ने पिछले साल अपने पहले आईपीएल सीजन में ही 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की स्फ्तार से गेंदबाजी करते हुए सबको प्रभावित किया था. मगर चोट के कारण वह जल्द ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उस दौरान उन्होंने महज चार मुकाबलों में हिस्सा लिया था. इस बीच सात विकेट चटकाने में कामयाब हुए थे. इस दौरान वह चार मुकाबलों में दो बार लगातार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने थे. 

आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी का उन्हें ईनाम मिला और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 प्रारूप से वह देश के लिए डेब्यू करने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने डेब्यू सीरीज में चोटिल होने से पहले तीन मैचों में चार विकेट चटकाए थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: उमर अकमल ने बताया है बाबर आजम को इस खूबसूरत स्टाइल में छक्का लगाने का तरीका

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Nitish Kumar Hijab Controversy: Nitish Kumar विवाद में Pakistan की एंट्री!
Topics mentioned in this article