Mayank Yadav Set To Return in LSG Squad IPL 2025: आईपीएल 2025 में खेले गए अब तक के मुकाबले में सभी 10 टीमों का प्रदर्शन मिला जुला रहा है तो कुछ टीमें अपने नाम और फैन बेस के हिसाब से प्रदर्शन नहीं दिखा पाई हैं, इस बीच लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है, जी हां आईपीएल के इस सीजन में अब तक एलएसजी की टीम ने कुल 6 मुकाबले खेले हैं जिसमे 4 जीत और 2 मुकाबले में हार की साथ पॉइंट्स टेबल में टीम चौथे स्थान पर है.
स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज मयंक यादव के मंगलवार से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्क्वाड से जुड़ने की संभावना है. खबर है कि वो आईपीएल 2025 के अगले मुकाबले से पहले टीम के साथ उपलब्ध हो सकते हैं. मयंक की वापसी से लखनऊ की गेंदबाजी यूनिट को मजबूती मिलेगी. उन्होंने पिछली बार जब खेला था, तब अपनी तेज गति और सटीक लाइन-लेंथ से खासा प्रभावित किया था. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो मयंक यादव कल ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं और जल्द ही मैदान पर एक्शन में नजर आ सकते हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के आगामी मैचों में उनकी भूमिका अहम मानी जा रही है.
इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन अब तक मिला-जुला रहा है. टीम ने कुछ मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है, वहीं कुछ मैचों में उन्हें कड़ी टक्कर के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. मयंक यादव की वापसी से टीम को शुरुआती ओवरों में विकेट निकालने की ताकत मिलेगी, जिससे विपक्षी टीमों पर दबाव बनाया जा सकेगा. लखनऊ की नजर अब अपने अगले मुकाबलों में जीत की लय बनाए रखने पर होगी.