T20 WC 2024: मिलेगा इनाम, आईपीएल में कहर ढ़ाहने वाले इस खिलाड़ी की ऑस्ट्रेलियाई टी20 वर्ल्ड कप टीम में होगी एंट्री

Australia Team T20 WC Squad: ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप में पहला मैच 6 जून को ओमान से खेलना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Australia Team T20 WC 2024 Squad

Australia Team for T20 WC 2024: एक जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया जेक फ्रेजर-मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल कर सकता है. मैकगर्क (Fraser Mcgurk in Australia T20 WC Team) को टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली थी. हालांकि, आईपीएल 2024 में उनके दमदार प्रदर्शन को देखकर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वो ट्रैवल रिजर्व के तौर पर टीम के साथ जुड़ेंगे. फ़्रेज़र-मैकगर्क और शॉर्ट को शामिल करने का मकसद टीम को किसी समस्या से निपटने के लिए तैयार रखना है. अगर 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है या उसे किसी कारण टूर्नामेंट से हटना पड़े, तो रिजर्व खिलाड़ी को मौका मिल सकता है.

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने तीसरे फ्रंटलाइन स्पिनर को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में नहीं जोड़ने का फैसला किया है. एश्टन एगर और एडम ज़म्पा पहले से ही टीम का हिस्सा हैं. लेग स्पिनर तनवीर संघा, जो वर्तमान में चोट से जूझ रहे हैं, पिछले साल वनडे विश्व कप में रिजर्व के रूप में टीम के साथ थे. जब ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ एक विशेषज्ञ स्पिनर था, लेकिन इस बार एश्टन एगर को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

मैथ्यू शॉर्ट भी अंतिम 15 में पहुंचने से चूक गए. माना जा रहा है कि इस धाकड़ बल्लेबाज को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप में पहला मैच 6 जून को ओमान से खेलना है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Salman Khan के लिए आया धमकी भरा मैसेज, Lawrence से दुश्मनी खत्म कराने के मांगे 5 करोड़