Matthew Hayden picks 4 important players in BGT 2024-25: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने ऐसे चार खिलाड़ियों का चुनाव किया है जो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में दोनों टीमों के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं. हेडन ने माना है कि ये चार खिलाड़ी इस सीरीज का रुख तय करेंगे. बता दें कि 22 नवंबर को पर्थ में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने मैथ्यू हेडन ने कहा कि," इस सीरीज में 4 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने खेल से सीरीज का परिणाम बदल सकते हैं. हेडन ने कहा कि, "देखिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मुझे लगता है कि 4 खिलाड़ी काफी अहम होने वाले हैं. स्टीव स्मिथ का फॉर्म, विराट कोहली का फॉर्म , पैट कमिंस की कप्तानी और गेंदबाजी फॉर्म और साथ हीजसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी फॉर्म, ये ऐसे 4 खिलाड़ी हैं जो सीरीज का परिणाम को बदलने की क्षमता रखते हैं."
हेडन ने कहा कि, "भारत के लिए विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह काफी अहम है. कोहली का फॉर्म ऑस्ट्रेलिया में हमेशा से अच्छा रहा है. इस बार भी उनके नजर रहेगी. वहीं, बुमराह भारत के सबसे बड़े गेंदबाज हैं और उनकी फॉर्म इस सीरीज में काफी अहम होने वाली है."
इसके अलावा हेडन ने सीरीज के विजेता को लेकर भी भविष्यवाणी की और बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 3-1 से सीरीज जीतने में सफल रहेगी. देखना होगा कि इस बार भारतीय टीम सीरीज में किस तरह का परफॉर्मेंस करती है. भारत ने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार परफॉर्मेंस किया था और सीरीज जीतने में सफलता हासिल की थी. ऐसे में क्या इस बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कमाल कर पाएगी. यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.
बता दें कि पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. सीरीज में भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. बता दें कि साल 1991/92 के बाद यह पहली बार है जब भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलने वाली है.