IND vs AUS: "विराट कोहली का पुनर्जन्म होगा", मैथ्यू हेडन की भविष्यवाणी, बताया कब लगााएंगे टेस्ट करियर का अगला शतक

Matthew Hayden bold prediction on Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने विराट कोहली को लेकर भविष्यवाणी की है और ये भी बताया है कि कब किंग कोहली के बल्ले से अगला शतक निकलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs AUS, Matthew Hayden on Virat Kohli: 

Matthew Hayden prediction on Virat Kohli: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी और भारतीय टीम टेस्ट मैच जीतने में सफल रही थी. लेकिन इसके बाद एडिलेड और ब्रिसबेन में कोहली फ्लॉ़प रहे हैं. विराट कोहली ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद पर स्लिप में कैच कर लिए जा रहे हैं. ऐसे में कोहली की बल्लेबाजी स्टाइल की भी आलोचना होने लगी है. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने विराट कोहली को लेकर भविष्यवाणी की है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. ऐसे में हेडन ने कोहली को लेकर भविष्यवाणी की और उम्मीद जताई है कि मेलबर्न में उनके बल्ले से शतक निकलेगा. 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने एमसीजी में विराट कोहली के पुनर्जन्म की भविष्यवाणी की थी. हेडन ने कोहली को लेकर कहा "यह विराट कोहली और उस्मान ख्वाजा के लिए भी पुनर्जन्म हो सकता है. एमसीजी का विकेट बल्लेबाजों के लिए अच्छा है. नई गेंद से कुछ मदद मिलेगी, लेकिन अगर आप ध्यान से देखें तो यह पूरी तरह से बल्लेबाजों के लिए है. 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने कहा, " एमसीजी के क्यूरेटर और सीईओ पिछले कुछ सालों से इस मैदान पर अच्छी विकेट दे रहे हैं और मुझे लगता है कि यह पिच भी बल्लेबाजों के पक्ष में रहेगा.  विराट के पास चौथे टेस्ट में रन बनाने का अच्छा मौका है क्योंकि यह उनकी बल्लेबाजी शैली के अनुकूल होगा. उन्हें बस इतना करना है कि ऑफ-स्टंप के बाहर पिच की गई गेंदों को खेलना बंद कर दें. सचिन ने बहुत पहले सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफलतापूर्वक ऐसा किया था और मुझे लगता है कि कोहली भी ऐसा कर सकते हैं" उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वह आगामी मैच में रन बनाते हुए दिखेंगे. "

Advertisement

वहीं, सुनील गावस्कर ने भी कोहली को लेकर रिएक्ट किया  है. विराट को लेकर गावस्कर ने कहा, "मैं उनके प्रदर्शन को लेकर बहुत चिंतित नहीं हूं, क्योंकि ऐसा किसी भी बल्लेबाज के साथ हो सकता है. यह मत भूलिए कि वह तीन अच्छी गेंदों पर आउट हुए..आप केवल तीसरे टेस्ट में उनके आउट होने पर ही सवाल उठा सकते हैं.. उन्होंने इतना क्रिकेट खेला है कि उन्हें पता है कि फॉर्म में लौटने के लिए क्या करना होगा."

Advertisement

बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रहाणे ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा दो शतक लगाए हैं. कोहली और सचिन के बल्ले से इस मैदान पर एक-एक शतक दर्ज है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की महातैयारियों पर UP के DGP का पहला इंटरव्यू | Prayagraj | Uttar Pradesh