Border-Gavaskar Trophy: ये दो बल्लेबाज़ तय करेंगे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का नतीजा, मैथ्यू हेडन की बड़ी भविष्यवाणी

Matthew Hayden Prediction on Border-Gavaskar Trophy: सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा.

Advertisement
Read Time: 3 mins
M

Matthew Hayden on IND vs AUS Border-Gavaskar Trophy: भारत टीम नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और ऐसे में सबकी नज़र इस रोमांचक टूर्नामेंट पर रहेगी, वैसे भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच किसी भी फॉर्मेट का मुकाबला हो रोमांच हर मोड़ पर बना रहता है और ऐसे में एक बाद फिर भारतीय टीम एक और सीरीज जीतने के इदारे से दौरे पर जाएगी. इस बीच आपको बता दें की भारतीय टीम पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाकर सीरीज जीतने में सफल रही है. इस बार भी सीरीज को जीतकर भारतीय टीम अपनी हैट्रिक पूरी करनी चाहेगी. 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर हेडन की भविष्यवाणी

हेडन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भविष्यवाणी की है और बताया है की आखिर वो सबसे अहम चीज़ क्या होगी जो सीरीज के नतीजे को तय करेगी, हेडन ने स्टीव स्मिथ और विराट कोहली को पसंदीदा बल्लेबाज़ बताते हुए कहा की ये वो दो खिलाडी है जिनके प्रदर्शन से सीरीज का नतीजा तय होगा. हेडन ने कहा की विराट और स्मिथ दोनों ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो अपने विरोधी टीम पर दबाव बनाना पसंद करते हैं और अपनी काबिलियत का भरपूर प्रदर्शन करते हैं.

पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत को मिली जीत


भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में पहली बार साल 2018-19 में हराया था. इसके बाद 2020-21 में भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर का सीरीज जीतने में सफल रही थी. 2018-19 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था तो वहीं, 2020-21 में भी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसमें भारतीय टीम 2-1 से जीतने में सफल रही थी. 

Advertisement

इस बार 5 टेस्ट मैचों की सीरीज

इस बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में 6 से 10 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच गाबा में होगा. वहीं, एमसीजी में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. मेलबर्न में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच होगा. सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा. 

Advertisement

भारत- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, भारत के समय के अनुसार (IND vs AUS)

   टेस्ट मैच                टीम  जगह         तारीख    समय
पहला टेस्ट भारत vs ऑस्ट्रेलियापर्थ22 से 26 नवंबरसुबह 7 बजकर 50 मिनट
दूसरा टेस्टभारत vs ऑस्ट्रेलियाएडिलेड6 से 10 दिसंबरसुबह 9 बजकर 30 मिनट
तीसरा टेस्टभारत vs ऑस्ट्रेलियाब्रिस्बेन14 से 18 दिसंबरसुबह 5 बजकर 50 मिनट
चौथा टेस्टभारत vs ऑस्ट्रेलियामेलबर्न26 से 30 दिसंबर सुबह 5 बजे
पांचवां टेस्टभारत vs ऑस्ट्रेलियासिडनी    3 से 7 जनवरी सुबह 5 बजे
Featured Video Of The Day
Fan को नहीं मिला Concert का Ticket, भेजा Legal Notice, लगाया गड़बड़ी का आरोप