NZ vs SA: साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने डेब्यू वनडे में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

Matthew Breetzke now has the highest-ever score on ODI debut, ब्रीट्ज़के ने वनडे में अपने पहले ही मैच में ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Matthew Breetzke record in ODIs

Matthew Breetzke World record in ODI: अपना पहला वनडे मैच खेल रहे साउथ अफ्रीकी ओपनर बल्लेबाज  मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने इतिहास रच दिया है. मैथ्यू ब्रीट्ज़के वनडे क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पाकिस्तान में खेले जा रहे त्रिकोणीय वनडे सीरीज (NZ vs SA, 2nd ODI Match, Pakistan ODI Tri-Series, 2025) में  ब्रीट्ज़के ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 150 रन की पारी खेली.  ब्रीट्ज़के अब वनडे डेब्यू में 150 रन की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ  ब्रीट्ज़के ने 148 गेंद पर 150 रन की पारी खेली, अपनी पारी में ब्रीट्ज़के ने 5 छक्के और 11 चौके लगाने का कमाल किया.

ब्रीट्ज़के की पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने मैच में पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 304 रन बनाए. ब्रीट्ज़के  के अलावा  वियान मुल्डर ने 60 गेंद पर 64 रन की पारी खेली. बता दें कि मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके साथ-साथ मैथ्यू ब्रीट्ज़के पुरुष वनडे डेब्यू में शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के चौथे बैटर भी बन गए हैं. ब्रीत्ज़के इस समय केवल 26 साल के हैं और वो टी20 के अलावा टेस्ट में भी डेब्यू कर चुके हैं. 

Advertisement

डेब्यू वनडे मैच में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज (Highest Score in a Debut ODI Match )

150 - मैथ्यू ब्रीट्ज़के ,2025*
148 - डेसमंड हेन्स ,1978
127 - रहमानुल्लाह गुरबाज़ ,2021
124* - मार्क चैपमैन ,2015
124 - कॉलिन इनग्राम,2010
122* - मार्टिन गुप्टिल ,2009
 

Advertisement

आईपीएल में लखनऊ के लिए खेलेंगे

आईपीएल में ब्रीट्ज़के लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के लिए खेलते नजर आएंगे. LSG ने उन्हें ऑक्शन में 57 लाख रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया था. 

 न्यूज़ीलैंड प्लेइंग इलेवन

विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, बेन सियर्स, विलियम ओ'रूर्के

साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, जेसन स्मिथ, वियान मुल्डर, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरान मुथुसामी, ईथन बॉश, जूनियर डाला, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी

Featured Video Of The Day
Ranveer Allahbadia Controversy: Social Media की आड़ में ये कैसा Dark Humour? | City Centre
Topics mentioned in this article