Dale Steyn's verdict on Marco Jansen: साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज डेल स्टेल ने आईपीएल ऑक्शन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. डेल स्टेन ने साउथ अफ्रीका के उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे आईपीएल ऑक्शन में 10 करोड़ से ज्यादा रुपये मिलने वाले हैं. दरशअल, भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन गेंदबाज मार्को जानसेन ने शानदार गेंदबाजी की. यही नहीं मार्को जानसेन ने बल्लेबाजी में भी धमाका किया और तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली मार्को जानसेन, टी-20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मार्को जानसेन ने 16 गेंद पर शानदार अर्धशतक जमाया. वहीं, गेंदबाजी करते हुए एक विकेट अपने नाम करने में सफल रहे.
भले ही साउथ अफ्रीकी टीम हार गई लेकिन जानसेन ने अपने परफॉर्मेंस से तहलका मचा दिया. यही कारण है कि पूर्व गेंदबाज डेल स्टेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और उम्मीद जताई है कि आईपीएल में ऑक्शन में जानसेन को 10 करोड़ से ज्यादा रुपये मिल सकते हैं.
स्टेन ने पोस्ट शेयर किया औऱ लिखा, "मार्को जानसेन.. 10 करोड़ रुपये वाला खिलाड़ी, मझे लगता है.", स्टेन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि तीसरे टी-20 में जानसेन ने 7.00 की इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी की तो वहीं, बल्लेबाजी में धमाका किया. जानसेन ने 17 गेंद पर 54 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.
गेंद से सनसनीखेज प्रदर्शन के बाद, मार्को जानसेन ने दिखाया कि वह बल्ले से क्या कर सकते हैं. जब जेनसन सेंचुरियन में तीसरे टी20 मैच में बल्लेबाजी करने आए, तब स्कोर 142/5 था. उस समय साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 4.1 ओवर में 78 रन चाहिए थे. ऐसे में जानसेन ने अपनी बल्लेबाजी से धमाका किया और तेजी से रन बनाए. भले ही साउथ अफ्रीकी टीम मैच हार गई लेकिन जानसेन ने अपने खेल से दिल जीत लिया.