"इसके कई नुकसान..." सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान को लेकर चयनकर्ताओं की दी 'वाॉर्निंग'

Sourav Ganguly on Team India New Captain: पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की मानें तो चयनकर्ताओं को भविष्य को ध्यान में रखकर भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान को चुनना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sourav Ganguly: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान को लेकर रिएक्शन दिया है.

Sourav Ganguly on Team India New Test Captain: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ 'बहुत अच्छे' संबंध का हवाला देते हुए शनिवार को उम्मीद जताई की ईडन गार्डन्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल की मेजबानी करेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया. इसका फाइनल पहले 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था लेकिन बोर्ड ने संशोधित कार्यक्रम में तीन जून को खेले जाने वाले फाइनल के स्थल की जानकारी नहीं दी है.

सौरव गांगुली से जब पूछा गया कि क्या कोलकाता मूल कार्यक्रम के अनुसार ही फाइनल मैच की मेजबानी करेगा तो बीसीसीआई और सीएबी के इस पूर्व अध्यक्ष ने कहा,"हम कोशिश कर रहे हैं. क्या फाइनल को स्थानांतरित करना इतना आसान है ? यह ईडन का प्लेऑफ है, और मुझे यकीन है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. मुझे उम्मीद है."

प्रशंसकों के वर्ग ने शुक्रवार को प्रतिष्ठित स्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि आईपीएल फाइनल कोलकाता में ही आयोजित किया जाए. गांगुली ने यहां 'ऑल इंडिया इनविटेशन इंटर-स्कूल रेगेटा' के फाइनल के दौरान कहा,"विरोध से कोई खास मदद नहीं मिलती. बीसीसीआई का बंगाल क्रिकेट संघ के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है." प्लेऑफ स्थलों को तय करने में देरी पर गांगुली ने कहा,"कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैदान पर अपने लीग मैच समाप्त कर लिए हैं, इसलिए ईडन पहली सूची में नहीं है."

Advertisement

ईडन गार्डन को 2024 सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिताब जीतने के कारण इस सत्र के फाइनल के मेजबानी का अधिकार मिला था. इस स्थल ने मौजूदा सत्र के उद्घाटन मैच की भी मेजबानी की थी. आईपीएल के मूल कार्यक्रम के अनुसार ईडन गार्डन्स को 23 मई को क्वालीफायर दो और 25 मई को फाइनल की मेजबानी करनी थी. बीसीसीआई ने हालांकि फाइनल के लिए नए स्थल के बारे में चुप्पी साध रखी है, जिससे अटकलों को और बल मिला है. इस प्रस्तावित बदलाव के पीछे का कारण मौसम का पूर्वानुमान है, क्योंकि उस इस शहर में समय दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत होती है.

Advertisement

भारत में टेस्ट क्रिकेट को हाल ही में दोहरा झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने खेल के पारंपरिक प्रारूप से संन्यास ले लिया. गांगुली ने खासकर कोहली के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया और दोनों खिलाड़ियों को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी. गांगुली ने कहा,"यह उनका अपना फ़ैसला है. क्या कोई अपनी इच्छा के बिना खेल छोड़ सकता है? लेकिन यह एक शानदार करियर रहा है और रोहित शर्मा के लिए भी यही बात लागू होती है. कोहली के संन्यास ने मुझे चौंका दिया है."

Advertisement

रोहित ने सबसे पहले लाल गेंद के करियर को अलविदा कहा और कुछ दिनों बाद कोहली ने भी ऐसा ही किया, जिससे टीम में एक बड़ा खालीपन आ गया. गांगुली ने चयनकर्ताओं से टीम के अगले कप्तान के चयन में सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा,"यह एक ऐसा फैसला है जिस पर चयनकर्ताओं को सावधानी से विचार करना चाहिए. इसके कई फायदे और नुकसान हैं. उन्हें लंबे समय के बारे में सोचना होगा."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित शर्मा के बाद इस खिलाड़ी का कप्तान बनना तय, गंभीर के साथ हुई पांच घंटे की 'चर्चा'

यह भी पढ़ें: एडम गिलक्रिस्ट ने चुनी आईपीएल इतिहास की सर्वश्रेष्ठ इलेवन, कोहली, गेल, डिविलियर्स को नहीं मिली जगह, इन्हें बनाया कप्तान

Featured Video Of The Day
Delhi के नबी करीम में दीवार गिरी, 3 की मौत, 4 घायल | NDTV India
Topics mentioned in this article