IPL 2025 में होगा बदलाव, आईसीसी के इस नियम को बदलने के मूड में बीसीसीआई

BCCI, Major Rule Change For IPL 2025: बीसीसीआई 22 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के इस सत्र में गेंद पर लार लगाने पर से प्रतिबंध हटा सकता है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Major Rule Change For IPL 2025:

BCCI, Major Rule Change For IPL 2025: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (Indian Cricket team)  22 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के इस सत्र में गेंद पर लार लगाने पर से प्रतिबंध हटा सकता है . बीसीसीआई में इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई है और मुंबई में बृहस्पतिवार को आईपीएल की सभी टीमों के कप्तानों के सामने इसे रखा जायेगा. इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद ने कोरोना महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिये उस पर लार लगाने के बरसों पुराने चलन पर प्रतिबंध लगा दिया था. आईसीसी ने 2022 में यह प्रतिबंध स्थायी कर दिया. आईपीएल ने भी कोरोना महामारी के बाद यह प्रतिबंध खेलने की शर्तों में शामिल किया लेकिन आईपीएल के दिशा निर्देश आईसीसी के अधिकार क्षेत्र से परे हैं. (BCCI Contemplates Lifting Saliva Ban)

बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने पीटीआई से कहा ,‘‘ कोरोना से पहले गेंद पर लार लगाना आम बात थी.अब कोरोना का खतरा नहीं है तो आईपीएल में गेंद पर लार लगाने पर लगा प्रतिबंध हटाने में कोई बुराई नहीं है.''

उन्होंने कहा ,‘‘ हम समझते हैं कि लाल गेंद के क्रिकेट पर इसका व्यापक प्रभाव होता है और सफेद गेंद के प्रारूप में भी इससे गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है.  आईपीएल में इसकी अनुमति होनी चाहिये. देखते हैं कि कप्तान कल क्या तय करते हैं.''

Advertisement

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा था कि गेंद पर लार लगाने की जरूरत है वरना यह पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में हो जायेगा. साउथ अफ्रीका के वेर्नोन फिलैंडर और न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने भी इसका समर्थन किया था.

Advertisement

गेंद की ऊंचाई और ऑफ-साइड वाइड  के लिए किया जा सकेगा DRS का इस्तेमाल 

आईपीएल ऊंचाई वाली वाइड और ऑफ-स्टंप के बाहर की वाइड के लिए डीआरएस के इस्तेमाल को मंजूरी देने के बारे में सोच रहा है.  अधिकारी ने कहा, "ऊंचाई वाली वाइड और ऑफ-स्टंप के बाहर की वाइड गेंद के बारे में फैसला करने के लिए हॉक आई और बॉल ट्रैकिंग का इस्तेमाल किया जाएगा. अगर मैदानी अंपायर ने ऊंचाई के हिसाब से वाइड बॉल दी है तो टीम को रिव्यू करने की अनुमति होगी.  अगर टीम को लगता है कि गेंद वाइड के लिए पर्याप्त ऊंची नहीं थी तो वे डीआरएस ले सकते हैं. "

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gurgaon Homebuyers: Greenopolis Society में 1500 घर खरीदार कर रहे अपने सपने के आशियाने का इंतज़ार