मैं पल दो पल का शायर हूं, CSK ने याद दिलाया MS DHONI का रिटायरमेंट, कहीं यह आखिरी IPL तो नहीं..

31 मार्च से IPL 2023 की शुरुआत होने जा रही है. ख़ास बात ये है कि इस सीज़न का पहला मुकाबला भी चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
MS DHONI का कहीं ये आखिरी IPL तो नहीं?
नई दिल्ली:

धोनी (Dhoni) के चाहने वाले बेसब्री से इंडियन प्रीमियर लीग में अपने सुपरस्टार को खेलते हुए देखने के लिए इंतज़ार कर रहे हैं. खैर ये इंतज़ार अब जल्द ही ख़त्म भी होने वाला है क्योंकि 31 मार्च से IPL 2023 की शुरुआत होने जा रही है. ख़ास बात ये है कि इस सीज़न का पहला मुकाबला भी चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. अब धोनी आईपीएल में इस बार आखिरी बार खेलते हुए नज़र आएंगे या नहीं, ये तो उनके अलावा कोई नहीं जानता. लेकिन CSK ने IPL 2023 से पहले अपने ट्विटर पर धोनी की तस्वीर शेयर करते हुए उनके पसंदीदा गाने की लाइनें लिखी है कि मैं पल दो पल का शायर हूं..पल दो पल मेरी कहानी है.

बता दें कि धोनी ने साल 2020 में 15 अगस्त के दिन ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था और अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए उसमें मैं पल दो पल का शायर हूं, इसी गाने का इस्तेमाल किया था. तभी से धोनी केवल आईपीएल में ही खेलते हुए नज़र आते हैं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर इस मशहूर गाने की लाइनें दोहराते हुए धोनी की रिटायरमेंट को याद दिला दिया है. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ही पूर्व स्टार बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने भी धोनी के आईपीएल से रिटायरमेंट पर खुलासा किया था. 

धोनी के संन्यास को लेकर सुरेश रैना का मानना ​​है कि पूर्व भारतीय कप्तान अगले साल टूर्नामेंट में खेल सकते हैं. रैना ने एलएलसी मास्टर्स में कहा, "काश वे ऐसा ही करें, लेकिन हमें यह देखना होगा कि उनकी प्राथमिकता क्या हैं."वे अगले साल भी आईपीएल खेल सकते है, आप कभी नहीं जानते." उन्होंने कहा, 'वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहैं है और फिट भी दिख रहे हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि इस साल उनका प्रदर्शन कैसा रहता है. यह थोड़ा चैलेंजिग हो सकता है क्योंकि उन्होंने और अंबाती रायडू ने एक साल से टूर्नामेंट नहीं खेला है. मुझे लगता है कि टीम काफी मजबूत है, काफी युवा खिलाड़ी टीम में शामिल हो रहे हैं. (रुतुराज) गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, जड्डू (रवींद्र जडेजा), (बेन) स्टोक्स, दीपक चाहर... देखते हैं कि वे कैसे खेलते हैं.'

Advertisement

बता दें कि अक्सर कई क्रिकेटर्स ये कहते हुए नज़र आते हैं कि धोनी आम तौर पर फोन पर उपलब्ध नहीं होते हैं, लेकिन रैना ने कहा कि वे संपर्क में रहते हैं और यहां तक ​​कि हंसते हुए रैना ने कहा कि जमके अभ्यास भी कर रहे हैं (हां, वह वास्तव में कठिन अभ्यास कर रहे हैं), आपने उसके वीडियो देखे होंगे (सीएसके सोशल मीडिया हैंडल पर). जिस तरह से वह बड़े शॉट (नेट्स में) खेल रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा करेंगे और चेन्नई को जीत दिलाएंगे."

Advertisement

ये भी पढ़ें:

WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली इकलौती टीम बनी

IND vs AUS: किंग Kohli के पास 'विराट' मौका, आखिरी वनडे में ऐसा करते ही बना देंगे ये खास Record

Advertisement

MS Dhoni या AB de Villiers कौन है विकटों के बीच तेज? विराट ने लिया ये नाम, पुजारा को बताया सबसे खराब

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: बैसरन घाटी से आई ये तस्वीर देखी आपने ? | Baisaran Valley | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article