Mahela Jayawardene on Jasprit Bumrah Fitness: मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि टीम के लिए जसप्रीत बुमराह का शुरुआती मुकाबलों में न खेल पाना एक बड़ी चुनौती होगी. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि बुमराह जल्द ही टीम से जुड़ सकते हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दौरान बुमराह को पीठ में ऐंठन की समस्या हुई थी, जिसके बाद से वह रिहैबिलिटेशन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं और तब से कोई मैच नहीं खेले हैं. जयवर्धने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि फिलहाल बुमराह की स्थिति पर मेडिकल टीम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, "जसप्रीत फिलहाल एनसीए में हैं और अपनी रिकवरी में हैं. हमें बीसीसीआई की मेडिकल टीम की प्रतिक्रिया का इंतजार करना होगा. फिलहाल सब कुछ ठीक लग रहा है, लेकिन यह दिन-प्रतिदिन की स्थिति पर निर्भर करेगा. उनका टीम में न होना निश्चित रूप से हमारे लिए एक चुनौती है, क्योंकि वह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं और टीम के लिए हमेशा शानदार प्रदर्शन करते आए हैं."*
जयवर्धने ने आगे कहा कि बुमराह की अनुपस्थिति में टीम को किसी और खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी देने की जरूरत होगी. उन्होंने कहा, *"हमें देखना होगा कि इस मौके को कौन भुना सकता है. यह शुरुआती मैच हमें कुछ नई रणनीतियां आजमाने का अवसर भी देंगे, जिससे हमें समझने में मदद मिलेगी कि कौन सी चीजें काम कर सकती हैं."*
मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में होगा, जहां टीम को बुमराह की गैरमौजूदगी में अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देने के लिए नई योजनाएं अपनानी होंगी.