"मारने का मूड नहीं हो रहा है यार ", सूर्यकुमार यादव कहते हुए स्टंप माइक में हुए कैद  

सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने बोर्ड पर कुल 186 रन बनाए. राहुल ने आउट होने से पहले 33 गेंदों में 57 रन बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IND vs AUS
नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले आॉफिशियल अभ्यास मैच में सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में 50 रन की शानदार पारी खेली. इसी बीच भारत के इस 360 प्लेयर ने कुछ ऐसा कहा जिसे कहते हुए वे स्टंप माइक में कैच हुए और अगली ही गेंद पर केन रिचर्डसन ने उन्हें आउट कर दिया.

वर्तमान समय में क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक, सूर्यकुमार यादव टी 20 विश्व कप 2022 की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में पूरे जोश में दिखे थे. सूर्या ने इस मैच में 33 गेंदों में अर्धशतक बनाया. इसी बीच उनके आउट होने से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें सूर्यकुमार यादव को नॉन-स्ट्राइकर रविचंद्रन अश्विन से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनका अब गेंद को हिट करने का मन नहीं कर रहा है. सूर्या ये कहते हुए सुनाई दिए कि मारने का मूड नहीं हो रहा हो यार.

Advertisement

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने बोर्ड पर कुल 186 रन बनाए. राहुल ने आउट होने से पहले 33 गेंदों में 57 रन बनाए.

Advertisement


भारत को 20 ओवर में 186 रन तक ले जाने के लिए सूर्यकुमार याद की पारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. मोहम्मद शमी ने मैच में एक ही ओवर में 3 विकेट चटकाकर मैच को भारत की झोली में डाल दिया. भारत का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड से होगा.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pope Francis Passes Away: 88 साल की उम्र में पोप फ्रांसिस का निधन | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article