Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 15 mins
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) 1 रन|

9.5 ओवर (1 रन) हवा में थी गेंद!! शॉर्ट फाइन लेग फील्डर से काफी दूर गिर गई| एक ही रन मिल पाया| पटकी हुई गेंद पर पुल लगाने गए थे लेकिन उछाल से चकमा खा गए थे| बल्ले के ऊपर लगकर हवा में गई थी गेंद| गैप में गिरी, एक रन मिला|

9.4 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड पर खेला| एक रन मिला|

9.3 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग डीप पॉइंट बाउंड्री पर हसरंगा

9.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेला| एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई बॉल| बल्लेबाजों ने इसी बीच एक रन ले लिया|

9.1 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को राहुल ने डिफेंड कर दिया| पहली गेंद पर ध्यानपूर्वक खेला|

गेंदबाजी में परिवर्तन!!! हर्शल पटेल को बॉल थमाई गई है...

इस रन चेज़ का पहला टाइम आउट!! अब इस ढाई मिनट के ब्रेक में दोनों टीमें सोच विचार करेंगी| लखनऊ की गाड़ी ठीक चल रही और बैंगलोर को केएल राहुल का विकेट चाहिए होगा| 9 के बाद 84/2 है लखनऊ, 66 गेंदों पर 124 रनों की दरकार है| मुकाबले में अब रोमांच आने वाला है|

8.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| एक टप्पा खाकर कोहली के हाथ में गई बॉल| एक रन ही मिल सका|

8.5 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को स्वीप करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

8.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

8.3 ओवर (1 रन) पैरों पर डाली हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| एक रन आ गया|

8.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को खेलकर एक रन पूरा किया|

8.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

7.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को हलके हाथों से मिड विकेट की ओर पुश करते हुए बल्लेबाजों ने दो रन पूरा किया|

7.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

7.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! बेहतरीन कवर ड्राइव हूडा द्वारा देखने को मिला!!! शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का यहाँ पर| बाउंड्री के बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स|

7.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन आ गया|

7.3 ओवर (1 रन) आगे आकर दीपक ने गेंद को लेग साइड की ओर खेला| फील्डर पीछे मौजूद, एक रन ही मिल सका|

7.2 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

7.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

6.6 ओवर (1 रन) आगे की गेंद पर राहुल ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर ड्राइव करते हुए एक रन पूरा किया|

6.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| एक रन मिल गया|

6.4 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

6.3 ओवर (0 रन) एक अच्छी और टाईट गेंद!! फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

6.2 ओवर (1 रन) विकेट की गेंद को मिड विकेट की दिशा में हीव किया| फील्डर विराट कैच के लिए आगे भागे लेकिन बॉल उनसे काफी आगे गिर गई|

6.1 ओवर (1 रन) सिंगल ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

बोलिंग चेंज!! वानिंदु हसरंगा को गेंद थमाई गई है...

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 62/2 लखनऊ| लक्ष्य से अभी भी 146 रन दूर| एक आक्रामक शुरुआत देखने को मिली है हमें इस रन चेज़ में यहाँ पर टीम लखनऊ के बल्लेबाजों द्वारा| कप्तान राहुल को अंत तक खेलना होगा|

5.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

5.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! बाल बाल बचे यहाँ पर राहुल!!! शानदार फील्डिंग पॉइंट की ओर हसरंगा के द्वारा देखने को मिली!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई जड़ में गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर गाइड किया| बल्ले को लगकर गेंद हवा में गई| पॉइंट पर खड़े फील्डर हसरंगा ने अपने दाँए ओर डाईव लगाई और बॉल को पकड़ा| अम्पायर ने कैच को चेक किया| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि गेंद फील्डर के हाथ में एक टप्पा खाकर गई थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

5.4 ओवर (6 रन) छक्का! एक और बड़ा शॉट!! सिराज के पीछे जा रहे हैं राहुल| लेंथ को काफी जल्दी पिक कर लिया और पुल किया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| एक लम्बा सिक्स मिल गया| राहुल अब अपना रंग दिखाते हुए|

5.3 ओवर (0 रन) हवा में गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर फील्डर के लिए कैच का मौका था लेकिन गेंद उनके आगे टप्पा खा गई!! ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद| टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ राहुल के शरीर की ओर आई| बल्लेबाज़ ने उसे लीव करने का मन बनाया| गेंद अंदर की ओर आई और ग्लव्स को लगकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ हवा में गई| जोश हेज़लवुड ने अपने बाँए ओर डाईव लगाया गेंद उनके हाथ में एक टप्पा खाकर आई| रन नहीं मिल सका|

5.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|

5.1 ओवर (4 रन) चौका!!! कप्तान राहुल के बल्ले से यहाँ पर आती हुई बाउंड्री!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बल्ले के बीच में लगकर गेंद गई गैप में चार रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
PM Modi in Varanasi: पीएम के स्वागत के लिए सज गई काशी, होने वाले हैं खास कार्यक्रम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: