राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 15 mins

9.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

9.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करने का मन बनाया| बल्ले पर नहीं आई गेंद अतरिक्त उछाल के साथ फ्रेंट पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ द्वारा अपील हुई लेकिन उसे अम्पायर ने मना किया| राजस्थान के कप्तान ने गेंदबाज़ से बात करने के बाद रिव्यु लेना सही नहीं समझा|

9.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

9.3 ओवर (2 रन) आगे आकर हूडा ने गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई गेंद दो रन मिल गया|

9.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

9.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

9.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्पिन गेंद गुड लेंथ पर डाली गई| बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई बॉल| रन नहीं मिल सका|

टाइम आउट का समय| अब इस ब्रेक में दोनों ही टीम सोच विचार करती हुई नज़र आएगी| 9 के बाद 61/3 है लखनऊ, अब 66 गेंदों पर 118 रनों की दरकार है| मुकाबला अब बेहद ही रोमांचक होने वाला है...

8.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर तेज़ी से एक रन ले लिया|

8.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

8.4 ओवर (6 रन) छक्का! कड़क पुल शॉट!! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद| पुल लगाया उसे फाइन लेग बाउंड्री की तरफ जिसकी वजह से एक आसान सा सिक्स मिल गया|

दर्द में दिख रहे हैं ट्रेंट बोल्ट| मैदान से बाहर जाते हुए दिखे| उनकी गर्दन में कुछ तकलीफ आई है|

8.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|

8.2 ओवर (3 रन) शानदार फील्डिंग डीप कवर्स की ओर ट्रेंट बोल्ट के द्वारा देखने को मिली!! अपनी टीम के लिए बोल्ट एक रन बचाया| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल, डीप पॉइंट की ओर से बोल्ट भागकर आए और अपने बाँए ओर डाईव लगकर उन्होंने गेंद क सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| इसी बीच उन्हें गर्दन में चोट भी लग गई| बल्लेबाज़ी ने तीन रन ले लिया|

8.1 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद पर क्रुणाल ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| चहल वहां मौजूद, रन नहीं आया|

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ लखनऊ की टीम का 50 रन पूरा हुआ!! आगे की गेंद पर क्रुणाल ने लॉन्ग ऑफ की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|

7.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

7.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस दफ़ा स्क्वायर लेग की दिशा में खेलकर सिंगल निकाला|

7.3 ओवर (1 रन) कवर्स की तरफ गेंद को ड्राइव किया| एक रन मिल गया|

7.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर क्रुणाल ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन पूरा किया|

7.1 ओवर (1 रन) हवा में गेंद लेकिन शॉर्ट कवर्स फील्डर से दूर रह गई| बाल बाल बचे हूडा| कैरम गेंद को पढ़ नहीं पाए थे और लेग साइड पर खेलने गए| लीडिंग एज लेकर हवा में गई थी बॉल| फील्डर से दूर से निकल गई| एक रन मिला|

6.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|

6.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को फ्लिक करते हुए सिंगल निकाला|

6.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! क्रुणाल पंड्या के बल्ले से आता हुआ सिक्स!! आगे डाली गई लेग स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉवर के साथ लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा दर्शकों के बीच और मिला सिक्स|

6.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

6.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

6.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

5.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

5.5 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

5.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

अब कौन आएगा? क्रुणाल पंड्या को भेजा गया है..

5.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! लखनऊ को लगा सबसे बड़ा झटका!! कप्तान केएल राहुल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| अब राजस्थान मुकाबले पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बना चुकी है| प्रसिद्ध कृष्णा के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से गेंद को पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| हवा में गई गेंद, पॉइंट फील्डर यशस्वी जयसवाल ने अपने ऊपर की ओर उछलकर कैच को लपका और जश्न मनाने लगे| निराश होकर राहुल पवेलियन की ओर चलते बने| 29/3 लखनऊ|

5.2 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|

5.1 ओवर (6 रन) सिक्स!!! बेहतरीन कवर ड्राइव| ऑन द अप शॉट लगाया वो भी बेहतरीन टाइमिंग के साथ| देखकर मज़ा आ गया| हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं| शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का| बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Delhi New CM: Kejriwal का इस्तीफ़ा मंजूर, राष्ट्रपति ने Atishi को CM नियुक्त किया | City Centre