कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| 10 ओवर के बाद 62/2 कोलकाता, जीत के लिए 60 गेंद पर 113 रन चाहिए|

9.5 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर जगह बनाकर रसेल ने खेला| एक रन मिल गया|

9.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

9.3 ओवर (0 रन) पटकी हुई लेग स्पिन गेंद पर रसेल ने डिफेंड कर दिया|

9.2 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी आंद्रे रसेल के द्वारा देखने को मिल रही है| गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|

9.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

टाइम आउट का समय!! ढाई मिनट का ब्रेक!! 66 गेंदों पर 122 रनों की दरकार लेकिन जिस तरह से रसेल बल्ला चला रहे हैं अगर इनमें से 40 गेंद भी खेल गए तो मुकाबला समाप्त हो जाएगा|

8.6 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! अटैक इज द बेस्ट फॉर्म ऑफ़ डिफेन्स!! इस बार मिड विकेट के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| रसेल का जादू जारी| 55/4 कोलकाता|

8.5 ओवर (6 रन) छक्का! रसेल गेंदबाजों को मसलते हुए| मोमेंटम पूरी तरह से पलटता हुआ| इस बार टेनिस बॉल शॉट खेला सामने की तरफ| छह रन मिल गए|

8.4 ओवर (2 रन) एक और बड़ा शॉट!! हवा में उठाकर गेंद को मारा| कवर्स की तरफ खिल गई बॉल| फील्डर पीछे भागे लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद| दो रन मिल गए|

8.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! कैच ड्रॉप आंद्रे रसेल को मिला जीवनदान!! अद्भुत शॉट आंद्रे रसेल के द्वारा देखने को मिला!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद जिन्होंने कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद इतनी तेज़ी से आई थी कि उनके हाथ को लगकर सीधा सीमा रेखा के पार चली गई और मिला सिक्स|

8.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! आंद्रे के बल्ले से आती हुई सिक्स यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में पॉवर के साथ शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का हुआ शानदार ताल मेल| बॉल गई सीधा स्टैंड्स में और मिला सिक्स|

8.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

7.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर रसेल ने सीधे बल्ले से सामने की ओर डिफेंड कर दिया| रन नहीं मिल सका|

7.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

7.4 ओवर (4 रन) टॉप एज!! चौका मिल गया| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अपनी स्विंग और उछाल से बीट करा दिया था यहाँ पर| रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये| छोटी लेंथ की तेज़ गती की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़| गेंद की लाइन और उछाल से चकमा खा गए| टॉप एज लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

7.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

7.2 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर रसेल ने पॉइंट की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं मिल सका|

7.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

6.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| 25/4 कोलकाता|

आंद्रे रसेल को अब भेजा गया है...

6.5 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! चौथा झटका यहाँ पर कोलकाता की टीम को लगता हुआ!! नितीश राणा 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आवेश खान के हाथ लगी पहली विकेट| यॉर्कर लाइन की गेंद पर जगह बनाकर ऑफ साइड की ओर शॉट खेलना चाहते थे बल्लेबाज़| गेंद तेज़ी से आई जिसके कारण बल्लेबाज़ गति से चकमा खा गए और बॉल सीधा स्टंप्स को जा लगी| लखनऊ धीरे-धीरे मैच पर अपनी पकड़ बनती हुई यहाँ पर| 25/4 कोलकाता|

6.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद को कट लगाने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद एक टप्पा खाती हुई कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल सका|

6.3 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

6.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधा डिफेंड करना सही समझा|

6.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

5.6 ओवर (1 रन) इस बार थर्ड मैन की दिशा में खेला| फील्डर के आगे से रन चुरा लिया| 25/3 कोलकाता|

5.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

रिंकू सिंह अगले बल्लेबाज़ होंगे...

5.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! कोलकाता को लगा तीसरा झटका!! एरोन फिंच 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे| जेसन होल्डर के हाथ लगी पहली विकेट| बाउंसर डाली गई गेंद पर जगह बनाकर पॉइंट फील्डर के ऊपर से खेलने गए| गेंद तेज़ी से उछाल के साथ बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर कीपर की ओर हवा में गई जहाँ से क्विंटन डी कॉक ने पीछे की ओर जाकर एक आसान सा कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ी टीम पूरी तरह से दबाव में बिखरती हुई नज़र आ रही है| 23/3 कोलकाता|

5.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद अतरिक्त उछाल के साथ पैड्स को जा लगी|

5.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

5.1 ओवर (1 रन) पॉइंट की तरफ फिंच ने पुश करते हुए एक रन ले लिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Bollywood का Social Media सच! सामने आया Actors का दर्द | Madhur Bhandarkar | City Centre