लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

...रन चेज़...

इसी बीच कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें आंद्रे रसेल ने 2 तो सुनील नरेन, टिम साउथी और शिवम मावी ने 1-1 विकेट निकालकर दिया| ऐसे में अब देखना होगा कि कोलकाता की टीम किस सोच के साथ बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आती है| 

हालाँकि कोलकाता के कप्तान ने यहाँ पर अपना दिमाग लगाते हुए आंद्रे रसेल के हाथ में गेंद थमाई और उन्होंने आते ही बैक टू बैक दो ओवरों में लखनऊ के दो ख़तरनाक बल्लेबाज़ो का शिकार कर लिया| जिसमे पहले दीपक हूडा (41) ने अपना विकेट गंवाया तो कुछ देर बाद क्रुणाल पांड्या 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे| जिसके बाद टीम को अब ज़रुरत थी एक बेहतर अंत की जो लखनऊ को मार्कस स्टोइनिस (28) जैसे बल्लेबाज़ ही दे सकते थे| मार्कस ने मैदान पर आते ही अपने कप्तान के भरोसे को बरकरार रखा और बड़े-बड़े सिक्स लगाना शुरू कर दिया| 19वें ओवर में 5 छक्का जड़ते हुए मार्कस ने लखनऊ की टीम को 170 रनों के पार पहुंचा दिया|  

डी कॉक के ख़राब कॉल के कारण राहुल रन आउट हो गए थे लेकिन उसकी भरपाई क्विंटन डी कॉक (50) ने अर्धशतक लगाकर पूरा कर दिया जबकि हूडा ने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और डी कॉक के साथ 71 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम को सही स्टार्ट दिलाया| दोनों ने ख़राब गेंदों पर बाउंड्री लगाई और टीम के रन रेट को नीचे नहीं आने दिया|

क्विंटन डी कॉक के बल्ले से आज आई अर्धशतकीय पारी!!! लखनऊ ने कोलकाता के सामने 177 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई लखनऊ की टीम को पहला झटका कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा| आज के दिन की शुरुआत राहुल के लिए अच्छी नहीं रही और बिना गेंद खेले हुए रन आउट होकर पवेलियन की ओर कप्तान लौटे|

19.6 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट| एक बार फिर से बाई का रन भागना चाहते थे बल्लेबाज़ लेकिन इस बार कीपर ने गेंद को पकड़ते हुए अंडर आर्म थ्रो किया और डायरेक्ट हिट लगाते हुए बल्लेबाज़ को रन आउट किया| बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बीट हुए थे बल्लेबाज़| 176 रनों पर लखनऊ की पारी का अंत हुआ| कोलकाता के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा गया है|

19.5 ओवर (1 रन) बाई के रूप में आया रन| बड़ा शॉट लगाने गए थे लेकिन बल्ले से संपर्क नहीं हुआ| इसी बीच बल्लेबाज़ ने बाई का रन भाग लिया|

19.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट रिंकू सिंह बोल्ड टिम साउदी| पहली सफलता साउदी को हासिल हुई| 13 रन बनाकर वापिस लौटे होल्डर| लेंथ बॉल को लेग साइड पर पुल लगाने गए| गति से चकमा खाए| बल्ले के उपरी हिस्से को लगकर हवा में खिल गई गेंद जहाँ नीचे आकर फील्डर ने एक आसान सा कैच लपक लिया| 175/6 लखनऊ|

19.3 ओवर (1 रन) सिंगल! मिस टाइम शॉट!! सामने की तरफ खेला| मिड ऑफ़ फील्डर ने उसे रोका जहाँ से एक ही रन हासिल हुआ|

19.2 ओवर (1 रन) लेंथ गेंद| पुल लगाने गए लेकिन बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं बॉल| मिड ऑन की तरफ गई जहाँ से सिंगल मिल गया|

19.1 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को लेग साइड पर पुल किया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

18.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! 5 सिक्स इस ओवर से हासिल करती हुई लखनऊ की टीम यहाँ पर!! 30 रनों का बड़ा ओवर समाप्त हुआ!! होल्डर ने आते ही दो गेंदों पर दो सिक्स लगा दिया| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| गेंद गई सीधा स्टैंड्स में मिला सिक्स|

18.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस ओवर का ये चौथा सिक्स यहाँ पर आता हुआ!! जेसन होल्डर ने अपना खाता सिक्स लगकर खोला!!! बैक फुट से लगाया गया फ्लिक शॉट| गेंद बल्ले को लगकर सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा|

18.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट श्रेयस अय्यर बोल्ड शिवम मावी| हैट्रिक सिक्स के बाद विकेट गेंदबाज़ के खाते में गई| 28 रन बनाकर स्टोइनिस लौटे पवेलियन| तेज़ गति से आगे डाली गई गेंद जिसे मिड विकेट की तरफ हीव किया| बल्ले पर तो आई गेंद लेकिन गति से मिस टाइम हो गए| दूरी नहीं हासिल हुई और सीधा फील्डर की गोद में चली गई जहाँ अय्यर ने एक आसान सा कैच लपक लिया| 160/5 लखनऊ|

18.3 ओवर (6 रन) छक्का! हैट्रिक सिक्स!! अब दबाव गेंदबाज़ के ऊपर| ये है मार्कस का पॉवर| जिस काम के लिए जाने जाते हैं वो करते हुए दिखाई दे रहे हैं बल्लेबाज़| मिड विकेट बाउंड्री के पार गेंद को भेजा|

18.2 ओवर (6 रन) छक्का! दो बैक टू बैक सिक्स!! इस बार ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| संपर्क बढ़िया हुआ जहाँ से छह रन हासिल हुआ|

18.1 ओवर (6 रन) छक्का! मार्कस ने इस बार काफी कस के मारा और छह रन हासिल किया| उनके पाले में थी गेंद जिसे पुल कर दिया लेग साइड पर और एक बड़ा सिक्स हासिल किया|

17.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पटकी हुई गेंद पर पुल शॉट लगाया| टॉप एज लेकर फाइन लेग की तरफ नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद जहाँ से दो रनों का मौका बन गया| 142/4 लखनऊ|

17.5 ओवर (1 रन) इस बार ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जोड़ लिया|

17.4 ओवर (1 रन) एक आसान सा सिंगल यहाँ पर हासिल किया| इस गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला जहाँ से रन भाग लिया|

17.4 ओवर (1 रन) वाइड! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर डाल दी गई, एक अतिरिक्त रन भी मिल जाएगा|

17.3 ओवर (1 रन) एक और बार हलके हाथों से गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|

17.2 ओवर (1 रन) लेंथ गेंद को ऑन साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

17.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| फील्डर रिंकू से हुई मिस्फील्ड जिसकी वजह से एक की जगह दो रन मिल गए|

16.6 ओवर (0 रन) स्लोवर बॉल बाउंसर!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई| 133/4 लखनऊ|

16.5 ओवर (4 रन) टॉप एज और चौका!!! लेंथ गेंद पर पुल मारने गए थे और उछाल से चकमा खाए| बल्ले का उपरी हिस्सा लेकर थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

16.5 ओवर (1 रन) वाइड! प्ले एंड मिस!! लेकिन अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया| टाईट कॉल|

16.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ बॉल पर स्क्वायर ड्राइव किया| गैप से एक रन हासिल हुआ|

16.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पायेगा|

16.2 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट|

16.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|

15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सस्ते ओवर की समाप्ति| नारें का एक बेहतरीन स्पेल भी हुआ समाप्त| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

15.5 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

15.4 ओवर (0 रन) इस बार धीमी गति की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल सका|

15.3 ओवर (1 रन) एक और बार स्वीप कर दिया गेंद को फाइन लेग की तरफ जहाँ से एक रन मिल गया|

15.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

15.1 ओवर (1 रन) सिंगल, लेग साइड की ओर गेंद| शानदार तरीके से उसे पैडल किया एक रन के लिए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Top Headlines 18 May 2025: Operation Sindoor | India Pakistan Ceasefire | Rahul Gandhi | ISRO | War