LSG vs SRH: हर्षल पटेल ने रचा इतिहास, यजुवेंद्र चहल, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह को पछाड़ महारिकॉर्ड किया अपने नाम

Harshal Patel Record: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में हर्षल पटेल को सिर्फ एक सफलता मिली, लेकिन हर्षल ने इसके दम पर एक बड़े रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harshal Patel 2nd fastest to 150 IPL wickets:आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हर्षल पटेल

Harshal Patel Second fastest Bowler to 150 IPL wickets: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इकाना स्टेडियम में हुए मुकाबले में हर्षल पटेल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस मुकाबले में हर्षल को सिर्फ एक सफलता मिली, लेकिन इस सफलता के दम पर उन्होंने यजुवेंद्र चहल, राशिद खान और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाजों की पीछे छोड़ दिया है. बता दें, मिचेल मार्श और एडन मार्करम की अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर लखनऊ से 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए.

हर्षल पटेल का बड़ा कारनामा

हर्षल पटेल ने जैसे ही मैच के 16वें ओवर में सेट बल्लेबाज एडन मार्करम का विकेट हासिल किया, वैसे ही वो आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. हर्षल पटेल को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 114 पारियां लगीं. वहीं इस लिस्ट में टॉप पर मलिंगा है, जिन्होंने 105 पारियों में यह कारनामा किया था. हर्षल पटेल ने इस दौरान यजुवेंद्र चहल, राशिद खान और जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा. हर्षल अब आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 105 पारी - लसिथ मलिंगा
  • 114 सराय - हर्षल पटेल
  • 117 पारी - युजवेंद्र चहल
  • 122 पारी - राशिद खान
  • 124 पारी-जसप्रीत बुमराह

ऐसी रही लखनऊ की पारी

मिचेल मार्श और एडेन मारक्रम की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मेजबान लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को सात विकेट पर 205 रन तक पहुंचा दिया.

Advertisement

मार्श ने 39 गेंद की पारी में छह चौके और चार छक्के की मदद से 65 जबकि मारक्रम ने 38 गेंद में 61 रन की पारी में चार छक्के और इतने ही चौके जड़े. दोनों की आक्रामक पारी से एलएसजी ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिये.

Advertisement

लखनऊ को पहला झटका मार्श के रूप में लगा, लेकिन इसके बाद जो विकटों का पतन शुरू हुआ, उससे लखनऊ उबर नहीं पाई. लखनऊ 11वें से 15वें ओवर तक दो विकेट के नुकसान पर 38 रन ही बना सकी. निकोलन पूरन ने 26 गेंद में 45 रन की आक्रामक पारी खेलकर टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया लेकिन वह सहजता से छक्के लगाने में संघर्ष करते दिखे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "आलोचना सुनता हूं..." पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ने दिल्ली की हार के बाद केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर कही चौंकाने वाली बात

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हो सकती है इन तीन खिलाड़ियों की एंट्री, रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा

Featured Video Of The Day
Top News May 20: Vijay Shah | Jyoti Malhotra | Operation Sindoor | Indian Army | India Pakistan News
Topics mentioned in this article