Vaibhav Suryavanshi makes record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शनिवार का दिन इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा. लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ (RR vs LSG) और राजस्थान रॉयल्स के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वह हुआ, जो पिछले 17 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ. पिछले काफी दिनों से करोड़ों फैंस के बीच चर्चा का विषय रहे बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) पारी का आगाज करने के साथ ही आईपीएल के इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. आंकड़ों के हिसाब से शनिवार को आईपीएल में अपना पहला मैच खेलते समय वैभव की उम्र 14 साल और 23 दिन रही. चलिए आप जान लीजिए कि इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे कम उम्र में करियर का आगाज करने वाले वाले पांच शीर्ष खिलाड़ी कौन से हैं.
नाम उम्र साल
वैभव सूर्यवंशी 14 साल, 23 दिन 2025
रे बर्मन 16 साल, 157 दिन 2019
मुजीब रहमान 17 साल, 11 दिन 2018
रियान पराग 17 साल, 152 दिन 2019
प्रदीप सांगवान 17 साल, 179 दिन 2008
यह भी अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड ही है !
अनुभवी और 33 साल के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि 14 साल का 'बच्चा' आईपीएल में अपने करियर की पहली ही गेंद पर ऐसा जोरदार छक्का जड़कर करियर का आगाज करेगा. और वह भी कवर के ऊपर से. ऐसा शॉट जिसे देखकर कमेंट्रीबॉक्स में बैठे दिग्गजों ने दांत तले उंगली दबा ली. इसी के साथ ही वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में आईपीएल की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया, जो अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड बन गया. अब पता नहीं कौन भविष्य में इस रिकॉर्ड को कब तोड़ेगा?