LSG vs PBKS: पंजाब के खिलाफ अपने ही जाल में फंसी लखनऊ? ऋषभ पंत ने बताया क्यों होम ग्राउंड पर हारी टीम

Rishabh Pant Reaction: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम को अपने ही होम ग्राउंड पर 8 विकेट से मिली हार के बाद कहा कि उन्होंने 20 से 25 रन कम बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने बताया क्यों होम ग्राउंड पर हारी टीम

Rishabh Pant Reaction: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम को अपने ही होम ग्राउंड पर 8 विकेट से मिली हार के बाद कहा कि उन्होंने 20 से 25 रन कम बनाए. इस दौरान उन्होंने विकेट को लेकर भी बयान दिया. ऋषभ की मानें तो धीमी गेंद रूककर आ रही थीं. बता दें, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 171 रन बनाए थे. लखनऊ से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर की अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर 16.2 ओवर में ही मैच अपने नाम किया.

लखनऊ अपने होम ग्राउंड पर सीजन का पहला मैच खेल रही थी. ऐसे में फैंस की उम्मीद थी कि पंत एंड कंपनी जीत दर्ज करेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वहीं पंत ने हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,"यह काफी नहीं था, हम 20-25 रन पीछे रह गए. यह खेल का एक हिस्सा है - हमारा पहला घरेलू मैच था इसलिए अब भी परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं."

सुपर जाइंट्स के कप्तान ने स्वीकार किया कि खराब शुरुआत का असर उनके कुल स्कोर पर पड़ा. पंत ने कहा,"निश्चित रूप से. जब आप शुरुआती विकेट खो देते हैं तो यह हमेशा मुश्किल होता है (बड़ा स्कोर बनाना). आप हर चीज को नियंत्रित नहीं कर सकते लेकिन प्रत्येक खिलाड़ी मैच को आगे ले जाने की कोशिश कर रहा था."

Advertisement

उन्होंने कहा,"विचार धीमा विकेट पाने का था. मुझे लगता है कि स्लो गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी. हमने काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हम इससे सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे. निश्चित रूप से बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत में अब भी टीम को बहुत सी चीजों का पता लगाना है और उम्मीद है कि यह हमारे लिए अच्छा होगा."

Advertisement

ऐसा रहा मैच का हाल

आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस शानदार जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा और ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की जोरदार पारियों ने अहम भूमिका निभाई.

Advertisement

प्रभसिमरन सिंह ने विस्फोटक अंदाज में 34 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पंजाब ने 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Advertisement

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम शुरू से ही दबाव में रही.  पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को शुरुआती झटके दिए. अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में मिचेल मार्श को शून्य पर आउट किया.

इसके बाद एडन मारक्रम और निकोलस पूरन ने दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े, लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन ने मारक्रम को आउट कर लखनऊ के स्कोर को 35 रन पर तीन विकेट तक पहुंचा दिया. इसके बाद पंजाब के गेंदबाजों ने लखनऊ पर दबाव बनाए रखा. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को ग्लेन मैक्सवेल ने लेग साइड में युजवेंद्र चहल के हाथों कैच करा दिया. पंत केवल दो रन ही बना सके.

निकोलस पूरन ने आयुष बदौनी के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम की पारी को संजीवनी देने की कोशिश की. हालांकि, चहल ने पूरन को आउट कर पंजाब को फिर से मैच में वापसी दिलाई. पूरन ने 30 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे.

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में आया भूचाल, वनडे और टी20 कोच रॉब वाल्टर ने अचानक से दिया इस्तीफा

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: लगातार दूसरी जीत के बाद भी टॉप पर नहीं पहुंच पाई पंजाब किंग्स, कायम है इस टीम की बादशाहत

Featured Video Of The Day
उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar की दो टूक के क्या हैं मायने? Baat Pate Ki, अखिलेश शर्मा के साथ