KL Rahul: टी20 विश्व कप जारी आईपीएल (IPL 2024) खत्म होने के कुछ ही दिन बाद शुरू हो जाएगा. और ऐसे में यह जरूरी है कि भारत के बड़े नाम अभी से ही सेलेक्टरों को भरोसा देना शुरू कर दें क्योंकि मैच दर मैच दबाव इन पर बढ़ता ही जाएगा. और कुछ ऐसे ही उम्मीद केएल राहुल (KL Rahul) से भी है, जिन्होंने शनिवार को पंजाब के खिलाफ टॉस के समय फैंस को झटका दिया, जब उनकी जगह निकोलस पूरन टॉस के लिए मैदान पर आए, लेकिन जब बल्लेबाजी के लिए केल मैदान पर उतरे, तो लगा कि इस बार उनके बल्ले से बेहतरीन पारी जरूर निकलेगी.
यह भी पढ़ें:
एक सुपर चौके और छक्के ने फैंस को खुशी भी दी, लेकिन यह और बढ़ पाती, उससे पहले ही अर्शदीप ने उन्हें चलता कर दिया. और इसी के साथ ही फैंस का गुस्सा भी सोशल मीडिया पर फूटा पड़ा. आप देखिए कि कैसे-कैसे कमेंट केएल राहुल के लिए हो रहे हैं. केएल इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं
क्या केएल फैंस का भरोसा खो रहे हैं
कलाकारी जल्द ही खत्म हो गई
तारीफ शुरू होते ही खत्म भी हो गई