LSG vs PBKS: "केएल राहुल भरोसेमेंद नहीं...", झलक दिखा सस्ते में आउट हुए, तो फैंस का फूटा गुस्सा

KL Rahul: केएल राहुल ने अच्छे तेवर दिखाए, लेकिन परवान चढ़ने से पहले ही इन्हें अर्शदीप ने शांत कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KL Rahul: केएल राहुल फैंस की उम्मीद पूरी नहीं कर पा रहे हैं
नई दिल्ली:

KL Rahul: टी20 विश्व कप जारी आईपीएल (IPL 2024) खत्म होने के कुछ ही दिन बाद शुरू हो जाएगा. और ऐसे में यह जरूरी है कि भारत के बड़े नाम अभी से ही सेलेक्टरों को भरोसा देना शुरू कर दें क्योंकि मैच दर मैच दबाव इन पर बढ़ता ही जाएगा. और कुछ ऐसे ही उम्मीद केएल राहुल (KL Rahul) से भी है, जिन्होंने शनिवार को पंजाब के खिलाफ टॉस के समय फैंस को झटका दिया, जब उनकी जगह निकोलस पूरन टॉस के लिए मैदान पर आए, लेकिन जब बल्लेबाजी के लिए केल मैदान पर उतरे, तो लगा कि इस बार उनके बल्ले से बेहतरीन पारी जरूर निकलेगी.

यह भी पढ़ें: 

IPL 2024: "अगर IPL खिताब दिलाते हैं तो...", केएल राहुल को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

एक सुपर चौके और छक्के ने फैंस को खुशी भी दी, लेकिन यह और बढ़ पाती, उससे पहले ही अर्शदीप ने उन्हें चलता कर दिया. और इसी के साथ ही फैंस का गुस्सा भी सोशल मीडिया पर फूटा पड़ा. आप देखिए कि कैसे-कैसे कमेंट केएल राहुल के लिए हो रहे हैं. केएल इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं

Advertisement
Advertisement

क्या केएल फैंस का भरोसा खो रहे हैं

कलाकारी जल्द ही खत्म हो गई

तारीफ शुरू होते ही खत्म भी हो गई

Featured Video Of The Day
INSV Kaudinya: Indian Navy को मिला नया जहाज, जानें क्या इसकी खासियतें Graphics से समझें