LSG vs MI: आखिर क्यों अहम मौके पर तिलक वर्मा हुए रिटायर्ड आउट? कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिया जवाब

Hardik Pandya on Tilak Varma retired out: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आखिरी के समय पर तिलक वर्मा का रिटायर्ड आउट होना और हार्दिक पांड्या का आवेश खान के आखिरी ओवर में 22 रन नहीं बना पाना, यह कुछ ऐसे पल रहे, जिसने मुंबई की हार तय की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने बताया क्यों रिटायर्ड आउट हुए तिलक वर्मा

Hardik Pandya Reaction on Tilak Varma retired out: मुंबई इंडियंस को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जांयट्स के खिलाफ 12 रनों की हार का सामना करना पड़ा. यह हार मुंबई को काफी चुभने वाली है. मुंबई इंडियंस ने ऐसे समय में विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा को रिटायर्ड -आउट करने का फैसला लिया, जब टीम को 7 गेंदों में 24 रन चाहिए थे.

क्रीज पर हार्दिक और तिलक थे, ऐसे में यह मुश्किल नहीं लग रहा था, लेकिन अचानक से तिलक पवेलियन लौटने लगे और सैंटनर मैदान की तरफ बढ़ने लगे. वहीं मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने इस बात पर चुप्पी तोड़ी है कि आखिर तिलक वर्मा को क्यों रिटायर्ड आउट किया गया. साथ ही उन्होंने बताया है कि मुंबई की इस हार का जिम्मेदार कौन है.

लखनऊ सुपर जांयट्स के खिलाफ मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बोलते हुए हार्दिक पांड्या ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि इकाना की विकेट पर उन्होंने 10-15 रन अधिक लुटाए. हार्दिक ने कहा,"जब आप हारते हैं तो निराशा होती है. अगर ईमानदारी से कहूं तो मैदान पर हमने उस विकेट पर 10-15 रन दे दिए."

Advertisement

हार्दिक ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी और उन्होंने पांच विकेट भी झटके. अपनी गेंदबाजी पर बोलते हुए हार्दिक ने कहा,"मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी का आनंद लिया है. मुझे नहीं लगता कि मेरे पास ज्यादा विकल्प हैं. मैं विकेट को पढ़ने की कोशिश करता हूं और कुछ स्मार्ट विकल्प आजमाता हूं. मैं विकेट लेने की कोशिश नहीं करता. मैं डॉट गेंदें फेंकने की कोशिश करता हूं और बल्लेबाजों को जोखिम लेने देता हूं."

Advertisement

हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए हार्दिक ने कहा,"मुझे लगता है कि एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम कमजोर रह गए. हम एक टीम के रूप में जीतते हैं. हम एक टीम के रूप में हारते हैं. किसी को प्वाइंट आउट नहीं करना चाहता. पूरी बल्लेबाजी इकाई को जिम्मेदारी लेनी होगी. मैं पूरी जिम्मेदारी लेता है."

Advertisement

वहीं तिलक वर्मा के रिटायर्ड आउट होने के फैसले पर बोलते हुए हार्दिक ने कहा,"यह स्पष्ट था. हमें कुछ हिट्स की जरूरत थी. क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन भी आते हैं. जब आप कोशिश करते हैं लेकिन बात नहीं बनती. बस अच्छा क्रिकेट खेलो. मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूं. बेहतर फैसला लें. गेंदबाजी में होशियार रहें. बल्लेबाजी में जोखिम उठाएं. थोड़ी आक्रामकता के साथ साधारण क्रिकेट खेलें. चूंकि यह एक लंबा टूर्नामेंट है, कुछ जीतें और हम लय में आ सकते हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: "इस मोमेंट पर वो यह रोल..." गावस्कर का बड़ा बयान, इस गेंदबाज को बताया 'अगला सुनील नरेन'

यह भी पढ़ें: LSG vs MI, IPL 2025 Points Table: लखनऊ ने जीत के साथ MI, CSK, RR, SRH का बिगाड़ा गणित, ऐसा है पूरा समीकरण

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: US और Indian Experts से जानिए कि आपके पैसे पर बना खतरा कब और कैसे दूर होगा?