LSG vs DC: 'इस सूरत में फिर कुछ भी...', आशुतोष शर्मा ने किया अपनी बैटिंग सीक्रेट का बड़ा खुलासा

Ashutosh Sharma's big statement: चमत्कारिक पारी खेलने के बाद आशुतोष ने जो बयान दिया है, वह टीम इंडिया के सेलेक्टरों तक जरूर पहुंचेगा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: आशुतोष ने सोमवार को इतिहास रच दिया
नई दिल्ली:

Ashutosh Sharma reveals batting mystery: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में सोमवार को जो काम दिल्ली कैपिटल्स के लिए आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने किया, वह शायद ही कोई बल्लेबाज टूर्नामेंट के पिछले 17 साल के इतिहास में कर सका हो. मतलब इतने विकेट हालात से किसी नंबर सात बल्लेबाज ने इस अंदाज में और इतने बड़े स्कोर को हासिल किया हो. निश्चित तौर पर आशुतोष और उनकी पारी की चर्चा अगले कई दिन ही नहीं, बल्कि लंबे समय तक रहेगी. उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

मैच के बाद दिल की बाद  करते हुए आशुतोष ने मैच खत्म करने का हुनर कहां से सीखा पर कहा, 'ऐसा मैंने पिछले साल सीखा, जब मैं कुछ मैच खत्म नहीं कर सका था, लेकिन इस बार मैं मैच फिनिश करने पर ध्यान दे रहा हूं. यहां तक कि मैंने घरेलू क्रिकेट में भी ऐसा किया', उन्होंने कहा, 'मेरा खुद के भीतर बहुत ही ज्यादा भरोसा है कि अगर मैं आखिरी ओवर और आखिरी गेंद तक खेलता हूं, तो कुछ भी हो सकता है क्योंकि आपको सिर्फ शांत रहना होता है. साथ ही यह भरोसा करना और सोचना होता है, जो शॉट आप खेल सकते हो और जिनका आपने अभ्यास किया है. और यही मैंने आज किया'

पुछल्ले विपराज के साथ बैटिंग पर आशुतोष बोले, 'पहले तो मैं यह कहना चाहता हूं कि विपराज बहुत ही अच्छा खेले.यह एक अच्छी पारी थी. उन्होंने  लगातार बड़े प्रहार लगाते रहना चाहिए'. उन्होंने कहा, 'मैंने पूरी तरह से शांत बने रहने पर ध्यान दिया और ज्यादा दबाव नहीं लिया. मैं अपने इस प्लेयर ऑफ द मैच को अपन मेन्टॉर शिखर पाजी (धवन) को समर्पित करना चाहता हूं' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Eid पर Kishanganj में भिड़े Muslim लोग, जमकर चले लाठी- डंडे, ख़ुशी के माहौल में खट्टास | Bihar News