IND vs ENG: गांगुली के लॉर्ड्स की बालकनी में लहराई शर्ट ने इंग्‍लैंड के गेंदबाज में भरा जोश, ऐसे बना भारत की हार का कारण

Sourav Ganguly's Shirt-Swinging Magic Rubs Off On Jofra Archer: 2002 में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत के बाद सौरव गांगुली द्वारा लार्ड्स की बालकनी में शर्ट लहराने का काम किया था जिसे आजतक कोई भी क्रिकेट फैन्स नहीं भूला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lord's Test: Sourav Ganguly's Shirt-Swinging Magic Rubs Off On Jofra,
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया कि सौरव गांगुली द्वारा 2002 में लॉर्ड्स की बालकनी में शर्ट लहराने की घटना ने जोफ्रा आर्चर को प्रेरित किया.
  • गांगुली ने नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में भारत की जीत के जश्न में अपनी शर्ट उतार दी थी, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का एक यादगार क्षण बना.
  • आर्चर ने तीसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन ऋषभ पंत को बोल्ड किया और वाशिंगटन सुंदर का कैच लेकर टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Lord's Test:, IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने खुलासा किया कि भारत की 2002 में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत के बाद सौरव गांगुली द्वारा लार्ड्स की बालकनी में शर्ट लहराने की घटना ने जोफ्रा आर्चर को तीसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.  गांगुली ने नेटवेस्ट ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के फाइनल में भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए अपनी शर्ट उतार दी थी और यह आज तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे नाटकीय क्षणों में से एक है.  आर्चर ने तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को खतरनाक ऋषभ पंत को बोल्ड किया और इसके बाद वाशिंगटन सुंदर का अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लिया.

गांगुली का लॉर्ड्स की बालकनी से टीशर्ट लहराना ऐसे बना भारत की हार का कारण

भारत इस मैच में 22 रन से हार गया था. स्टोक्स ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘मैंने आज सुबह उससे कहा, 'तुम्हें पता है कि आज क्या है.  पता है ना. उसने मुझसे कहा, तुम्हें पता है कि उस दिन भारत में 300 से अधिक रन बनाकर जीत हासिल की थी और गांगुली ने शर्ट लहराई थी.  उसे लग रहा था कि वह विश्व कप फाइनल था और इस घटना को आज छह साल हो गए हैं. ''

दिलचस्प बात यह है कि इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में अपनी जीत उसी दिन दर्ज की जिस दिन उसने 2019 में एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में स्कोर बराबर रहने के बाद बाउंड्री काउंट-बैक के आधार पर न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी.  हालांकि, जब स्टोक्स ने आर्चर को छह साल पहले के उस महत्वपूर्ण दिन के बारे में याद दिलाया, तो तेज गेंदबाज को 17 साल पहले हुए गांगुली वाले पल की याद आ गई. 

Advertisement

स्टोक्स ने कहा, ‘‘मैं उस दिन की बात कर रहा था जब हमने विश्व कप जीता था लेकिन वह कह रहा था, 'ओह, वो वाला। वह वाकई कमाल का लड़का है। छोटे लक्ष्य के सामने ऋषभ पंत का विकेट वास्तव में महत्वपूर्ण था. मुझे पूरा विश्वास था कि जोफ्रा आज कुछ ऐसा करने वाला है जिससे मैच में अंतर पैदा हो जाए.''

Advertisement

चोट के बाद वापसी करने वाले स्टोक्स ने भारत पर दबाव बनाए रखने के लिए 9.2 ओवर और 10 ओवर का स्पैल पूरा किया। स्टोक्स ने कहा कि वह 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए फिट रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट रहूंगा। उस मैच से पहले हमें विश्राम करने का पर्याप्त मौका मिलेगा. ''

Advertisement

स्टोक्स से खेल के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हुई तीखी बहस और छींटाकशी के बारे में पूछा गया, लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस तरह की बड़ी सीरीज़ में हमेशा ऐसा कोई न कोई पल ज़रूर आता है जब दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ेंगे. मुझे यह मंजूर है बशर्ते यह सीमा पार न जाए. मुझे नहीं लगता कि हमारी या भारतीय टीम ने किसी तरह से सीमा का उल्लंघन किया.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nimisha Priya Latest News: Yemen में ऐसे टली भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी | Yemen | Houthi