Longest Sixes in Cricket History: क्रिकेट की दुनिया में चौके-छक्के की बात करें तो ये आज कल के फटाफट क्रिकेट के दौर में थोड़ा अटपटा सा लगेगा, लेकिन हम इस खबर में आपके लिए पूरे क्रिकेट इतिहास में सबसे लंबे 10 छक्कों की बात करेंगे और जानेंगे की वो कौन-कौन से खिलाड़ी हैं जिन्होंने ये खास कारनामा कर दिखाया है. क्रिकेट में छक्का लगना जितना रोमांचक होता है, उतना ही दर्शकों के लिए यादगार भी बन जाता है. कुछ बल्लेबाज़ों ने तो ऐसे छक्के लगाए हैं, जो सालों तक क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गए. आइए नजर डालते हैं क्रिकेट इतिहास के दस सबसे लंबे छक्कों पर:
1. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – 153 मीटर
क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा छक्का शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है. 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने रयान मैकलारेन की गेंद को 153 मीटर दूर भेजा. यह फ्री हिट पर मारा गया जब पिछली गेंद नो-बॉल निकली थी.
2. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) – 143 मीटर
ब्रेट ली, जो अपनी गेंदबाज़ी के लिए मशहूर थे, उन्होंने गाबा में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ डैरेन पॉवेल की गेंद पर 143 मीटर लंबा छक्का लगाया, जो गेंद अभ्यास नेट्स तक जा पहुंची.
3. मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) – 127 मीटर
गुप्टिल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी20 मैच में लोनवाबो त्सोत्सोबे की गेंद को वेस्टपैक स्टेडियम की छत पर मिडविकेट की दिशा में 127 मीटर दूर पहुंचाया.
4. लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड) – 122 मीटर
2021 में पाकिस्तान के खिलाफ एक टी20 मुकाबले में लिविंगस्टोन ने हारिस रऊफ की गेंद पर 122 मीटर लंबा छक्का जड़ा, जो किसी अंग्रेज़ बल्लेबाज़ द्वारा सबसे लंबा छक्का माना गया.
5. कोरी एंडरसन (न्यूजीलैंड) – 122 मीटर
2014 में भारत के खिलाफ एक मैच में कोरी एंडरसन ने मोहम्मद शमी की गेंद पर 122 मीटर लंबा छक्का लगाया था. उन्होंने इस मैच में 40 गेंदों में 68 रन बनाए थे.
6. मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया) – 120 मीटर
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मार्क वॉ ने वाका मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ डेनियल विटोरी की गेंद पर 120 मीटर का शानदार छक्का लगाया था.
7. युवराज सिंह (भारत) – 119 मीटर
2007 के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ छह छक्के लगाने वाले युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में ब्रेट ली की गेंद को 119 मीटर दूर भेज दिया था.
8. एमएस धोनी (भारत) – 118 मीटर
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम कई यादगार छक्के दर्ज हैं, लेकिन 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में लगाया गया 118 मीटर लंबा छक्का सबसे बड़ा था.
9. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 116 मीटर
टी20 क्रिकेट के बेताज बादशाह क्रिस गेल ने भी अपनी ताकत का परिचय 2010 टी20 वर्ल्ड कप में दिया. उन्होंने भारत के खिलाफ केंसिंग्टन ओवल में यूसुफ पठान की गेंद को 116 मीटर दूर भेजा.
10. एजाज अहमद (पाकिस्तान) – 115 मीटर
एजाज अहमद, जो 1986 से 2001 तक पाकिस्तान के लिए खेले, ने अपनी तकनीकी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ बड़ी हिटिंग से भी नाम कमाया. 1999 में भारत के खिलाफ एक मैच के दौरान उन्होंने वीरेंद्र सहवाग की गेंद पर 115 मीटर का छक्का मारा, जो आज भी चर्चा में रहता है.