एक विकेट के लिए तरस गए नाथन लायन, जानिए पिछले 11 महीनों से क्यों कर रहे हैं इंतजार

अभी ब्रिसबेन में जारी टेस्ट में लायन 33 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं लेकिन किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज को आउट करने में कामयाब नहीं हो पाए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ब्रिसबेन टेस्ट में सिर्फ दो दिन बचे हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जनवरी 2021 में मिला था आखिरी विकेट
वॉशिंगटन सुंदर को ब्रिसबेन में किया था आउट
एक विकेट लेते ही हो जाएंगे 400 टेस्ट विकेट
नई दिल्ली:

'इंतहा हो गई इंतजार की' ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी, ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) के साथ हो रहा है.ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिसबेन (Brisbane Test) में एशेज सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इस टेस्ट में तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) पहली बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर नाथन लायन पिछले करीब एक साल से सिर्फ एक विकेट का इंतजार कर रहे हैं. उनके नाम अभी तक 101 मैचों में 399 विकेट हैं. इसी साल के शुरुआत में उन्होंने भारत (India) के खिलाफ जनवरी में आखिरी विकेट मिला था तब से वे सिर्फ एक विकेट के लिए तरस रहे हैं. 

यह पढ़ें- अब खुल गया वसीम जाफर के मीम्स का राज, 'हेरा फेरी' का नाम लेकर बताई पूरी कहानी, खुद सुनें

अभी ब्रिसबेन में जारी टेस्ट में लायन 33 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं लेकिन किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज को आउट करने में कामयाब नहीं हो पाए. टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लायन का स्थान अब तीसरा है. उनसे ज्यादा सिर्फ दो ही गेंदबाजों के नाम आते हैं पहला शेन वार्न जिनके नाम 145 मैचों में 708 विकेट हैं और दूसरे नबंर पर ग्लेन मैक्ग्रा का नाम आता है जिनके नाम 124 मैचों में 563 विकेट हैं. नाथन  लायन 2011 से  टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए हर तरह की पिचों पर अपने खास लेंथ से गेंदबाजी के चलते विकेट लेने में कामयाब रहते हैं. 

यह पढे़ं- रोहित शर्मा बने नए वनडे कप्तान, तो गदगद हुए उनके फैंस, ऐसे दी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

11 महीने पहले उन्होंने इसी मैदान पर भारत के ही खिलाफ वॉशिंगटन सुंदर का विकेट हासिल किया था. अब देखना होगा इस ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन क्या नाथन लायन की किस्मत साथ  देती है या फिर उन्हें अगले मैच तक इस रिकॉर्ड का इंतजार करना पड़ेगा. अगर इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम अभी भी 58 रन पीछे  चल रही है और इस मैच में अब केवल दो ही दिन बचे हैं. मैच अब एक दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है. 

Advertisement

विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?

. ​

Featured Video Of The Day
PM Modi At Adampur Airbase: 'दुश्मन चैन से क्यों नहीं सो पाते...', पीएम का PAK को सख्त मैसेज