IPL 2023 Fastest Ball: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे मुकाबले में केकेआर के गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने आग उगती हुई गेंद फेंककर बड़ा कारनामा कर दिया है. दरअसल फर्ग्यूसन ने IPL 2023 की सबसे तेज़ गेंद फेंकी है. बता दें कि फर्ग्यूसन ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद 154.1 kmph की रफ्तार से डालकर ये रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले उमरान मलिक ने भी अपनी रफ्तार का जादू दिखाया था. जब उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 149.2 kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड किया था और अब लॉकी फर्ग्यूसन ने IPL 2023 की सबसे तेज़ गेंद फेंककर मानों उमरान मलिक को चैलेंज किया हो. ऐसे में अब देखना होगा कि क्या उमरान आगे आने वाले मैचों में फर्ग्यूसन के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाते हैं या नहीं.
वहीं इस मैच में रिंकु सिंह की अविश्वनीय पारी के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया. मैच आखिरी ओवर में बेहद रोमांचक रहा और रिंकु सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाकर मैच के साथ-साथ लोगों के दिलों को भी जीत लिया. रिंकु सिंह ने 21 गेंदों में 48 रन बनाकर इतिहास रच दिया. इससे पहले राशिद खान ने आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक ली. उन्होंने आंद्रे रसैल, सुनील नरेन व शार्दुल ठाकुर तीन गेंदों पर आउट कर ये कारनामा किया.
एक समय लग रहा था कि केकेआर अब इस मुकाबले को नहीं जीत पाएगी. लेकिन रिंकु सिंह ने बाज़ीगर के अंदाज़ में लगातार 5 छक्के लगाकर असंभव को संभव कर दिखाया. इससे पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 204/4 रन बनाए. गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 63 रन विजय शंकर ने बनाए. वहीं साई सुदर्शन ने भी 53 रन की शानदार पारी खेली.
इसके अलावा कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने 3 व सुयश शर्मा ने 1 विकेट चटकाया. हार्दिक पंड्या इस मैच में नहीं खेले. उनकी जगह राशिद खान ने गुजरात की कप्तानी की. यह अद्भुत मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया. गुजरात ने इससे पहले खेले गए अपने दोनों मैच जीत थे लेकिन यहां पर हार झेलनी पड़ी.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: धोनी ने दिखायी चीते जैसी फुर्ती, तो अंपायर की भी खुल गयीं आंखें, और फैंस चिल्लाने लगे...
* VIDEO देखें: जडेजा ने पकड़ा बुलेट कैच, तो अंपायर का दहशत के मारे हुआ कुछ ऐसा हाल कि...
VIDEO: बाकी खबरें देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल SUBSCRIBE करें














