IPL 2021 Match Live Score, RR vs DC: नंबर-8 क्रिस मौरिस ने छीन ली दिल्ली से तय जीत

RR vs DC IPL live score 2021: पिछले मैच में दिल्ली के दोनों ओपनरों शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने पिछले मैच में अपने बल्ले की तपिश से बॉलरों को झुलसा दिया था, लेकिन दिल्ली के खिलाफ ये दोनों ही झुलस गए. और सिर्फ यही दोनों ही नहीं, बल्कि शीर्ष चार बल्लेबाज जयदेव उनादकट के जाल में बारी-बारी से फंसते चले गए

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
RR vs DC IPL 2021 score: बटलर सहित राजस्थान के टॉप ऑर्डर का हाल भी दिल्ली जैसा रहा
मुंबई:

Rajasthan vs Delhi Capitals Live: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के आज के इकौलते मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने एक बहुत ही रोमांचक मुकाबले में मैच की तस्वीर को पलटते हुए दिल्ली को 3 विकेट से हरा दिया. और तस्वीर पलटने और दिल्ली के दांत खट्टे करने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार रहे नंबर-8 क्रम के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस (नाबाद 36 रन, 18 गेंद 4 छक्के). मौरिस ने आखिरी पलों में दिल्ली कैपिटल्स के ख्वाब चूर करते एक तरह से हारी हुयी बाजी को राजस्थान के लिए जीत में बदल दिया और रॉयल्स ने 149 रन का टारगेट 19.4 ओवरों में तीन विकेट बाकी रहते हुए हासिल कर लिया. जब आवेश खान ने पारी के 16वें ओवर में राजस्थान की उम्मीद जगाने वाले डेविड मिलर (62) को आउट किया, तो लगा कि यहां से दिल्ली कैपिटल्स की जीत औपचारिकता भर है क्योंकि यहां से उसे जीत के लिए 25 गेंदों पर 44 रन की दरकार थी. एक समय यह लक्ष्य 12 गेंदों पर 27 रन हो गया था. और जब एक ओवर दो विकेट चटकाने वाले अनुभवी रबाडा का बाकी था, तो सभी उम्मीद कर रहे थे कि राजस्थान के लिए जीत बहुत ही मुश्किल होगी, लेकिन नंबर-8  बल्लेबाज क्रिस मौरिस ने सभी को हैरान कर दिया. मौरिस ने रबाडा के फेंके 19वें ओवर में दो छक्के  जड़े, तो टॉम कुरेन के आखिरी ओवर में फिर से दो छक्के जड़ते हुए मैच को राजस्थान की झोली में डाल दिया. राजस्थान की शुरुआत भी दिल्ली की तरह बहुत ही खराब रही थी और उसके चार बललेबाज दहाई का आकंड़ा तक नहीं छू सके थे. और टीम हार की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन पहले मिलर और फिर मौरिस ने पूरी तस्वीर बदल दी. 

SCORE BOARD

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 149 रन का लक्ष्य रखा है. लड़खड़ायी दिल्ली कैपिटल्स को यहां तक पहुंचने में कप्तान ऋषभ पंत (51) और निचले क्रम के बल्लेबाजों टॉम कुरेन (21), ललित यादव (20) और क्रिस वोक्स (नाबाद 15) का योगदान रहा. दिल्ली की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी और हालत ये थी कि पावर-प्ले में ही जयदेव उनादकट ने दिल्ली के बल्लेबाजों की पावर गोल कर दी थी. छह ओवर बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट पर 36 रन था. धवन, पृथ्वी शॉ को मिलाकर शीर्ष चार बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके थे. दिल्ली के शुरुआती तीन विकेट जयदेव ने चटकाए थे और एक समय तो ऐसा लग रहा था कहीं दिल्ली सौ से पहले ही न सिमट जाए, लेकिन यहां से कप्तान ऋषभ पंत ने एक छोर पर अच्छी बल्लेबाजी की, तो निचले बल्लेबाजों ने दिखाया कि वह जरूरत पर जूझने का माद्दा रखते हैं और इस मिली-जुली कोशिश से कैपिटल्स कोटे के 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन तक पहुंचने में सफल रहे. कैपिटल्स के लिए जयदेव ने तीन, तो मुस्तिफजुर ने दो विकेट लिए. एक विकेट क्रिस मौरिस के हिस्से आया. 


जयदेव ने उखाड़ दी दिल्ली की पावर

पिछले मैच में दिल्ली के दोनों ओपनरों शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने पिछले मैच में अपने बल्ले की तपिश से बॉलरों को झुलसा दिया था, लेकिन दिल्ली के खिलाफ ये दोनों ही झुलस गए. और सिर्फ यही दोनों ही नहीं, बल्कि शीर्ष चार बल्लेबाज जयदेव उनादकट के जाल में बारी-बारी से फंसते चले गए. हालात ऐसी रही रही की दिल्ली कैपिटल्स शुरुआती छह ओवरों में 36 रन पर तीन विकेट गंवाकर पूरी तरह से बैकफुट पर थे. ये तीनों ही विकेट जयदेव ने लिए और रहाणे सहित टॉप के तीन बल्लेबाजों को दहाई के आंकड़ा  का भी स्वाद नहीं चखने दिया. 

Advertisement

इससे पहले राजस्थान के कप्तान संजू  सैमसन ने टॉस जीतकर एक बार फिर से पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. दिल्ली की तरफ से युवा ललित यादव को कैप दी गयी.  चलिए दोनों टीमों की फाइनल इलेवन पर नजर फरमा लीजिए:

Advertisement

राजस्थान रायल्स:  1. संजू सैमसन (कप्तान) 2. जोस बटलर 3. मनन वोरा 4. डेविड मिलर 5. शिवम दुबे 6. रियान पराग 7. क्रिस मौरिस 8. राहुल तेवतिया 9. जयदेव उनादकत 10. चेतन सकारिया 11. मुस्तिफजुर रहमान

Advertisement
Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स: 1. ऋषभ पंत (कप्तान) 2. पृथ्वी शॉ 3. शिखर धवन 4. अजिंक्य रहाणे 5. मारकस स्टोइनिस 6. ललित यादव 7. क्रिस वोक्स 8. आर. अश्विन 9. कैगिसो रबाडा 10. टॉम कुरेन 11. आवेश खान 

VIDEO: कुछ  दिन पहले नीलामी में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Steve Jobs की पत्नी Laurene को बाबा विश्वनाथ में क्यों नहीं छूने दिया शिवलिंग?