Ramandeep Singh: T20I करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले दुनिया के 8 बल्लेबाज, रमनदीप सिंह ने रचा इतिहास

Batsmen who hit a SIX off their first ball in T20I Cricket, रमनदीप सिंह के पहले छक्के ने महफिल लूट ली. ऐसे में जानते हैं टी-20 इंटरनेशनल में पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Ramandeep Singh record in T20I, SA vs IND 3rd T20I

Ramandeep Singh record in T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच  (IND vs SA, 3rd T20I)  में रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) ने अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला. अपने पहले ही मैच में बैटिंग करते हुए पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर रमनदीप सिंह ने इतिहास दोहरा दिया. रमनदीप सिंह टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू मैच में पहली ही गेंद का सामना करते हुए छक्का लगाने वाले दुनिया का आठवें बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर रमनदीप ने सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली है. बता दें कि तीसरे टी20 मैच में तिलक वर्मा ने अपने T20I का पहला शतक भी जमाया. तिलक ने 56 गेंद पर 107 रन की नाबाद पारी खेली.

अपनी पारी में तिलक ने 8 चौके औऱ 7 छक्के लगाए. भारत ने मैच में 219 रन 20 ओवर में बनाए. भारत की पारी में जहां तिलक ने शानदार शतक जमाया तो वहीं रमनदीप सिंह के पहले छक्के ने महफिल लूट ली. ऐसे में जानते हैं टी-20 इंटरनेशनल में पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में.

सोहेल तनवीर
पाकिस्तान के सोहेल तनवीर ने सबसे पहले टी20 इंटरनेशनल में यह कारनामा किया था. अपने T20I में  पहली बार बल्लेबाजी के दौरान पहली गेंद पर सोहेल ने छक्का जमाने का कमाल किया था. सोहेल तनवीर ने अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू 14 सितंबर 2007 को भारत और पाकिस्तान के बीच  वर्ल्ड टी-20 लीग मैच में किया था, जो बॉल आउट में समाप्त हुआ था - लेकिन तनवीर को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था लेकिन फाइनल में भारत के खिलाफ उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला था. ऐसे में जब उन्होंने T20I में पहली बार बैटिंग करने का मौका मिला तब उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगाने का कमाल किया था. फाइनल में सोहेल ने 4 गेंद पर 12 रन की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने दो छक्के लगाए थे. 

Advertisement

जेरोम टेलर
वेस्टइंडीज के जेरोम टेलर ने भी अपने पहले टी-20 पारी में पहली गेंद का सामना करते हुए छक्का लगाने का कमाल किया था. 18 जनवरी 2008 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार जेरोम को बैटिंग करने का मौका टी-20 इंटरनेशनल में मिला था.  मखाया एनटिनी ने टेलर को पहली गेंद फेंकी, जिसपर टेलर ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाया गया था. 

Advertisement

जेवियर मार्शल
वेस्टइंडीज के जेवियर मार्शल ने अपने पहले टी-20 पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने का कमाल किया है. दाएं हाथ के वेस्टइंडीज बल्लेबाज ने 20 जून 2008 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिजटाउन, बारबाडोस में अपना पहला मैच खेला था. ओपनर के तौर पर बैटिंह करने उतरे मार्शल ने अपनी पारी की पहली गेंद जो ब्रेट ली ने फेंकी थी. उस गेंद पर उन्होंने छक्का लगाकर अपनी पारी का आगाज किया था. मार्शल इस सूची में ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने टीम की पारी की शुरुआत करते हुए पहली ही गेंद पर छक्का लगाने का कमाल किया है. 

Advertisement

किरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड भी ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपनी पहली टी-20 पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. कीरोन पोलार्ड को 20 जून, 2008 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टी20I डेब्यू पर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन वह ऑकलैंड के ईडन पार्क में बल्लेबाजी करने आए, जहां टी20 इंटरनेशनल मैचों में पहली बार सुपर ओवर देखा गया गया था. इस मैच में जब पोलार्ड पहली बार T20I में बल्लेबाजी करने आए  तो उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगाने का कमाल कर दिखाया था. 

Advertisement

टिनो बेस्ट
टिनो बेस्ट ने 13 फरवरी, 2013 को अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया, लेकिन उन्हें 28 जुलाई, 2013 तक बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. ऐसे में जब साल 2013 में किंग्स्टन टी-20 में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो इस बैटर ने अपनी पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर धमाका कर दिया था.  उन्होंने ऑफ स्पिनर सईद अजमल की गेंद पर लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर फील्डर के ऊपर से शॉट खेलकर छक्का लगाया था.

मंगालिसो मोसेले
साउथ अफ्रीका के मंगालिसो मोसेले ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलकर T20I डेब्यू किया था. सेंचुरियन में खेले गए मैच में जब मंगालिसो मोसेले को पहली बार बैटिंग करने का मौका मिाल तो इस बल्लेबाज ने अपनी पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपने टी-20 करियर का धुआंधार आगाज किया था. 

सूर्यकुमार यादव
भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी टी-20 इंटरनेशनल में अपनी पहली पारी में पहली ही गेंद पर छक्का लगाने का कमाल किया है. 18 मार्च, 2021 को सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर की पहली गेंद जो जोफ्रा आर्चर की खेली थी. उस गेंद पर पुल शॉट के ज़रिए फाइन लेग के ऊपर से छक्का लगाया था. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों में 57 रन बनाए थे. 

रमनदीप सिंह
अब रमनदीप सिंह ने अपने टी-20 इंटरनेशनल की पहली गेंद को खेलते हुए छक्का लगाने का कमाल कर दिखाया है. रमनदीप सिंह भारत के ऐसे दूसरे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में अपने करियर की पहली गेंद खेलते हुए छक्का लगाया है. भारतीय ऑलराउंडर ने एंडिले सिमेलाने की गेंद पर लॉन्ग ऑन बाउंड्री के ऊपर से छक्का लगाया था. रमनदीप ने अपने डेब्यू मैच में सिर्फ 6 गेंदों पर 15 महत्वपूर्ण रन बनाए!

Featured Video Of The Day
Naresh Meena Arrest: एक ही रट लगाते रहे नरेश मीणा पुलिस आई, कान में बोली और...