"लियोनेल मेस्सी तो बेंच पर नहीं बैठा है....", शोएब मलिक को लेकर रमीज़ राजा ने कह दी चौंकाने वाली बात

पिछले टी20 वर्ल्ड कप की तरह शोएब मलिक जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी टीम में वापस लाने की बात सामने आई है. लेकिन जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज़ राजा से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस मामले पर काफी अनोखा रुख अपनाया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Ramiz Raja On Shoaib Malik
नई दिल्ली:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हाल ही में काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, खासकर जिस तरह से वे एशिया कप 2022 फाइनल में श्रीलंका से हार गए थे. जबकि सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं,  मिडल ऑर्डर उतना मजबूत नज़र नहीं आ रहा है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप की तरह शोएब मलिक (Ramiz Raja On Shoaib Malik) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी टीम में वापस लाने की बात सामने आई है. लेकिन जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख रमीज़ राजा से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस मामले पर काफी अनोखा रुख अपनाया.

टी 20 विश्व कप 2022 को देखते हुए, पाकिस्तान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर रहा है. एशिया कप जीतने में नाकाम रहने के बाद, पाकिस्तान को इंग्लैंड ने भी 7 मैचों की टी20 सीरीज़ में 3-4 के अंतर से हराया था. हालाँकि, बाबर आजम के कंपनी सीरीज़ में अच्छी परफॉर्मेंस कर रहे हैं, जिसमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं.

सीरीज़ के अपने पहले दो मैचों में, पाकिस्तान ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हरा दिया है. लेकिन, टीम के मध्यक्रम पर अभी भी सवालिया निशान हैं. इसी बीच एक  पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए, रमीज़ राजा से इस बारे में पूछा गया कि पाकिस्तान इस स्थिति से निपटने के लिए क्या योजना बना रहा है? राज ने इस विषय पर व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि ऐसा नहीं है कि "पाकिस्तान की बेंच पर लियोनेल मेस्सी हैं और इसके बजाय एक 'रद्दी' खिलाड़ी खेल रहा है."

Advertisement

"हमने उनका (शोएब मलिक) चयन पिछले टी20 विश्व कप में किया था. मुझे इसे फिर से करने में कोई समस्या नहीं है. मेरा सिद्धांत सरल है, आपको चयन में निरंतरता रखनी चाहिए. आपको एक मजबूत कप्तान की भी आवश्यकता होती है. रमीज़ ने पाकिस्तानी चैनल पर कहा, "लियोनेल मेस्सी तो बेंच पर नहीं बैठा है और ऐसा नहीं है कि हमने वास्तव में खराब खिलाड़ियों को चुना है, हमारे पास सीमित विकल्प हैं."

"टीम को मज़बूती प्रदान करने के लिए, हम अपने जूनियर्स पर काम कर रहे हैं, इस समय, यह थोड़ा मिस है लेकिन मेरा विचार कप्तान को मजबूत बनाना है. आपको उसे विकल्प देना चाहिए जिससे बाकी खिलाड़ियों को भी मौका मिला."


आपको बता दें कि मध्य क्रम में पाकिस्तान के पास शान मसूद, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद जैसे कई कम अनुभवी खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान के प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि ये खिलाड़ी समय पर तैयार हो जाएं और टी20 विश्व कप में बेहतरीन परफॉरमेंस दें, जोकि कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna Murder Case: '1 दिन में 9 मर्डर..' Pappu Yadav ने Nitish Kumar सरकार पर साधा निशाना
Topics mentioned in this article