ZIM vs SA: सिर्फ 19 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू पर शतर जड़ अफ्रीकी बल्लेबाज ने चकनाचूर किया 61 साल पुराना रिकॉर्ड

Lhuan-dre Pretorius broke Graeme Pollock 61 year Record: लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने अपनी पहली ही पारी में 153 रन बनाए हैं और उन्होंने इसके साथ ही 61 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lhuan-dre Pretorius: लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने चकनाचूर किया 61 साल पुराना रिकॉर्ड
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दक्षिण अफ्रीका जिम्बाब्वे के दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा है.
  • पहला टेस्ट मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में चल रहा है.
  • लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने टेस्ट डेब्यू पर 153 रन बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया.
  • प्रीटोरियस 19 साल और 93 दिन की उम्र में टेस्ट शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका अभी जिम्बाब्वे के दौरे पर हैं, जहां दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. शानिवार से शुरू हुए सीरीज के पहले मैच में अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. अफ्रीकी टीम के लिए इस मुकाबले में तीन खिलाड़ी लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कोडी यूसुफ और डेवाल्ड ब्रेविस अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. 19 साल और 93 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले  लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने अपनी पहली ही पारी में 153 रन बनाए हैं और उन्होंने इसके साथ ही 61 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले सबसे युवा अफ्रीकी

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस अपनी टीम के पहले टेस्ट के दौरान टेस्ट शतक बनाने वाले सबसे युवा दक्षिण अफ्रीकी बन गए हैं. 19 साल और 93 दिन की उम्र में प्रीटोरियस ने शनिवार को पहले दिन के खेल के दूसरे सत्र के दौरान अपनी पारी की 113वीं गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रीम पोलक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे युवा टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. पोलक की उम्र 19 साल और 317 दिन थी, जब उन्होंने 1964 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक बनाया था. 

मिला भाग्य का साथ

लॉर्ड्स में 2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का खिताब जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका का यह पहला मैच है. अफ्रीकी टीम एक समय 55 रनों पर चार विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन फिर लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने डेवाल्ड ब्रेविस के साथ पांचवें विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला.

Advertisement

इस दौरान लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को 30 के स्कोर पर भाग्य का साथ भी मिला. जब वह विकेट के पीछे कैच लपके गए थे. जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की थी, लेकिन लुआन-ड्रे प्रीटोरियस क्रीज से नहीं हिले. इसके अलावा अंपायर ने अपनी उंगली भी नहीं उठाई. रिप्ले में दिखा कि उनका बल्ला लगा था. हालांकि, इस सीरीज के लिए स्निको या डीआरएस नहीं है, ऐसे में लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को भाग्य का साथ मिला.

Advertisement

शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

प्रीटोरियस एंड्रयू हडसन, जैक्स रूडोल्फ, अल्वीरो पीटरसन, फाफ डु प्लेसिस, स्टियन वैन जाइल और स्टीफन कुक के बाद डेब्यू पर टेस्ट शतक लगाने वाले सातवें दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज भी हैं. सीएसए 4-डे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद प्रीटोरियस को दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया. उस प्रतियोगिता में, उन्होंने पांच प्रथम श्रेणी मैचों में 72.66 की प्रभावशाली औसत से तीन शतक लगाए, जिसमें फाइनल में 114 रन की महत्वपूर्ण पारी भी शामिल है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "पूरी जिम्मेदारी लेता हूं..." लीड्स टेस्ट में हार पर प्रसिद्ध कृष्णा का बड़ा बयान, मैच में लुटाए थे 200 से अधिक रन

Advertisement

यह भी पढ़ें: 9.75 सेकेंड में 100 मीटर...जमैका के Kishane Thompson ने रचा इतिहास, इस दशक में ऐसा करने वाले पहले स्प्रिंटर

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: भारत ने सिर्फ Pakistan को नहीं, तीन देशों को हराया | Pahalgam Attack