लंकाशायर को मिला शेन वॉर्न का कॉपी, लेग स्टंप से गेंद को घुमाकर बल्लेबाज को किया बोल्ड, देखें Video

काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन वन में लंकाशायर के लिए खेल रहे मैट पार्किंसन ने विपक्षी टीम के बल्लेबाज को लेग स्टंप से बाहर गेंद डालते हुए बोल्ड कर सबको हैरान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पार्किंसन ने बर्गेस को किया बोल्ड
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पार्किंसन ने बर्गेस को किया बोल्ड
पार्किंसन की गेंदबाजी देख वॉर्न की आई याद
लंकाशायर और वारविकशायर के बीच मैच रहा ड्रा
लंदन:

काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन वन का एक मुकाबला हाल ही में लंकाशायर (Lancashire) और वारविकशायर (Warwickshire) के बीच मैनचेस्टर स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला गया. इस मुकाबले में लंकाशायर के 25 वर्षीय स्पिनर मैट पार्किंसन (Matt Parkinson) का कहर विपक्षी टीम के खिलाफ देखने को मिला. उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर कुल छह सफलता प्राप्त की. पार्किंसन ने अपनी टीम के लिए पहली पारी में 60 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए. वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 64 रन खर्च करते हुए तीन सफलता प्राप्त की. 

मैच के दौरान उन्होंने दूसरी पारी में वारविकशायर के विकेटकीपर बल्लेबाज माइकल बर्गेस (Michael Burgess) को जिस गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. उस गेंद को देख हर कोई हैरान रह गया और लोगों को बरबस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) की याद आ गई. 

Advertisement

RR vs DC: जीत के बाद भी खुश नहीं हैं ऋषभ पंत, बताई कहां है सुधार की गुंजाइश

पार्किंसन लंकाशायर के लिए 60वें ओवर की  गेंदबाजी कर रहे थे. उनके इस ओवर की चौथी गेंद को बर्गेस ने सुरक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश, लेकिन गेंद उनको पूरी तरह से छकाती हुई स्टंप से जा टकराई. पार्किंसन के इस गेंद की इस लिए सराहना हो रही है, क्योंकि उन्होंने यह गेंद लेग स्टंप से बाहर की थी. इस दौरान बल्लेबाज ने गेंद को पूरी तरह से रोकने की कोशिश, लेकिन गेंद उन्हें छकाती हुई सीधे ऑफ स्टंप से जा टकराई.

Advertisement

बात करें इस मुकाबले के बारे में तो इस मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल पाया. दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में वारविकशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए वारविकशायर की टीम 310 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके पश्चात् बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी लंकाशायर की टीम पहली पारी में 361 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं दूसरी पारी में वारविकशायर ने छह विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारत की सैन्य क्षमता के आगे कहां ठहरता है पाकिस्तान? | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article