'मुझे 2023 में एक मैसेज आया और... 'विश्व क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी की खोज कैसे हुई थी, कुमार संगकारा ने खोला राज

Kumar Sangakkara react on Vaibhav Suryavanshi: वैभव ने अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड में भी तूफान लाकर रख दिया है. क्रिकेट जगत ने सचिन तेंदुलकर के बाद शायद ही कभी ऐसी बेबाक प्रतिभा को इतने साहसिक और शानदार अंदाज़ में देखा गया हो. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kumar Sangakkara big Statement on Vaibhav Suryavanshi:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के 14 साल के वंडर किड वैभव सूर्यवंशी ने विश्व क्रिकेट में अपनी निडर बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है.
  • आईपीएल 2025 में वैभव ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे तेज शतक लगाकर अपनी प्रतिभा साबित की थी.
  • कुमार संगकारा ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स ने 2023 में वैभव को एक खास प्रतिभा के रूप में पहचाना था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Kumar Sangakkara on Vaibhav Suryavanshi: बिहार के 14 साल के वंडर किड वैभव सूर्यवंशी ने विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया है. निडर मानसिकता और अपनी उम्र से भी ज़्यादा तेज़ रफ़्तार से खेलने वाले सूर्यवंशी को लेकर विश्व क्रिकेट बात कर रहे हैं. वैभव ने अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड में भी तूफान लाकर रख दिया है. क्रिकेट जगत ने सचिन तेंदुलकर के बाद शायद ही कभी ऐसी बेबाक प्रतिभा को इतने साहसिक और शानदार अंदाज़ में देखा गया हो. 

बता दें कि आईपीएल 2025 में वैभव राजस्थान की ओऱ से खेले और सबसे तेज शतक लगाकर धमाका कर दिया. वहीं, अब सूर्यवंशी को लेकर कुमार संगकारा ने बात की है और बताया है कि कैसे राजस्थान रॉयल्स ने इस 14 साल के खिलाड़ी को बिहार से खोज निकाला था. 

 स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट के साथ इंटरव्यू के दौरान कुमार संगकारा ने इस युवा प्रतिभा के साथ रॉयल्स के शुरुआती जुड़ाव के बारे में खुलकर बात की. संगकारा ने कहा, "वैभव सूर्यवंशी ने पहले ही खुद को एक बेहद ख़ास प्रतिभा के रूप में साबित कर दिया था. 2023 में, राजस्थान रॉयल्स के एक विश्लेषक ने एक संदेश भेजा था, जिसमें कहा गया था कि एक बेहद ख़ास खिलाड़ी है जिस पर हमें नज़र रखनी होगी."

इसके बाद रॉयल्स ने उनपर नजर रखना शुरू कर दिया. रॉयल्स ने विभिन्न आयु वर्ग के टूर्नामेंटों और भारत अंडर-19 में उनके विकास को देखते रहे. .

Advertisement

2025 में, संगकारा ने वैभव को पहली बार व्यक्तिगत रूप से देखा, जब रॉयल्स ने उन्हें आईपीएल ऑक्शन में खरीदकर टीम में शामिल किया  पहली नज़र में ही, संगकारा ने इस युवा खिलाड़ी की असाधारण प्रतिभा को पहचान लिया और स्वीकार किया कि वह एक उभरते हुए सितारे को देख रहे हैं.

Advertisement

संगकारा ने आगे कहा, "मैंने उन्हें पहली बार गुवाहाटी में नेट्स पर जोफ्रा आर्चर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए देखा था, जब हमने उन्हें साइन किया था और उन्होंने इसे बहुत आसान बना दिया था. हर बार जब वह गेंद को छूते थे, तो उनके बल्ले की आवाज़ बंदूक की गोली जैसी होती थी.  मुझे पता चल गया था कि यह आने वाले समय में कुछ बड़ा नाम करने वाला है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhangur Gang का सनसनीखेज खुलासा, ज्योतिर्मय का दावा, 'बंधक बनाकर किया धर्मांतरण' | Agra | UP News
Topics mentioned in this article