"वह समय से आगे था .."कुलदीप यादव ने विश्व क्रिकेट के इस गेंदबाज को बताया दूसरा 'जसप्रीत बुमराह'

Kuldeep Yadav big Statement viral on Jasprit Bumrah: जियो हॉटस्टार पर बात करते हुए भारत के 'चाइनामैन' स्पिनर कुलदीप यादव ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसकी तुलना वो जसप्रीत बुमराह से करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kuldeep Yadav react on Jasprit Bumrah:

Kuldeep Yadav Picks Sunil Narine as same as Bumrah:  कुलदीप यादव ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसकी तुलना वो जसप्रीत बुमराह से करते हैं. कुलदीप यादव ने उस गेंदबाज के बारे में कहा है कि जैसा रुतबा आज जसप्रीत बुमराह रखते हैं वो भी उसी के समान श्रेणी में आता है. जियो हॉटस्टार पर बात करते हुए भारत के 'चाइनामैन' स्पिनर कुलदीप यादव ने सुनील नरेन की तुलना जसप्रीत बुमराह से की है. कुलदीप ने नरेन के प्रभाव की सराहना की और उन्हें बुमराह की श्रेणी में रखा है. बता दें कि सुनील नरेन आईपीएल में केकेआर की टीम का हिस्सा हैं और अपनी मिस्ट्री गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहते हैं. 

कुलदीप ने अपनी बात रखते हुए कहा, "आईपीएल गेंदबाजों के लिए बहुत कठिन है. यहां अत्यधिक प्रतिस्पर्धा है. आप विकेट ले सकते हैं, लेकिन आप हमेशा 6 या 7 रन प्रति ओवर की इकॉनमी बनाए रखने की उम्मीद नहीं कर सकते. यह उच्च गुणवत्ता वाले खिलाड़ियों के साथ एक चुनौतीपूर्ण प्रारूप है.  एक गेंदबाज के रूप में, आपको हावी होने का लक्ष्य रखना होता है."

कुलदीप ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "जसप्रीत बुमराह और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ियों ने लगातार ऐसा किया है. जब मैं केकेआर के साथ था, तब मैंने सुनील नरेन से बहुत कुछ सीखा, वह अपने समय से आगे थे. उन्होंने हमेशा गेंदबाजी की लंबाई के महत्व पर जोर दिया. उस समय, मुझे लगता था कि मैं पूरी तरह से अपने कौशल पर भरोसा कर सकता हूं, लेकिन अब मुझे लगता है कि वह बिल्कुल सही थे.  चोट से लौटने के बाद से, मैंने अपनी लंबाई पर बहुत ध्यान केंद्रित किया है, और इससे मेरी गेंदबाजी में काफी फर्क पड़ा है."

Advertisement

नरेन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो इस मिस्ट्री स्पिनर ने अबतक 177 मैच खेलकर 181 विकेट लेने में सफल रहे हैं. उन्होंने 6.73 की इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी की है, नरेन को आईपीएल इतिहास का सबसे "इकोनॉमी गेंदबाज" (Economy bowler) के तौर पर जाना जाता है. 

Advertisement

वहीं, बुमराह ने अपने आईपीएल करियर में (Jasprit Bumrah Profile - ICC Ranking, Age, Career Info)  133 मैच खेलकर 165 विकेट लिए हैं. आईपीएल में बुमराह के नाम 7.3 के इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kunal Kamra Controversy: अब भी पेश नहीं हुए कुणाल कामरा, तो सीधा होंगे गिरफ्तार? | Eknath Shinde