कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| उमेश ने हाफ स्टॉप किया, गेंद मिड ऑफ़ की तरफ गई जहाँ से रन का मौका बन गया| 30/0 हैदराबाद| 90 गेंदों पर 148 रनों की दरकार|

4.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

4.4 ओवर (0 रन) इस बार जड़ में डाली गई गेंद को पॉइंट की तरफ खेला| फील्डर वहां तैनात लेकिन रन नहीं हो सका|

4.3 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| आगे की गेंद को हलके हाथों से मिड ऑफ़ की तरफ पुश किया और तेज़ी से भागकर रन पूरा किया|

4.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन| शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया| बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

4.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर केन ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर पहुँची| रन नहीं मिल सका|

3.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| गैप में गई बॉल दो रन मिल गया|

3.5 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका लेकिन डायरेक्ट हिट नहीं लगा पाए श्रेयस| अगर ये थ्रो नॉन स्ट्राइकर एंड पर लग जाता तो केन का काम तमाम हो जाता| इस गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ डिफेंड किया था| दूसरे छोर से केन रन लेने के लिए काफी आगे निकल गए थे| अय्यर ने गेंद को पकड़कर पीछे थ्रो किया लेकिन वो विकटों पर लगा नहीं|

3.4 ओवर (2 रन) चिप शॉट!!! कवर्स के ऊपर से इनसाइड आउट खेला| फील्डर डीप में तैनात और गैप से दो रन ले लिया|

3.3 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला और गैप से एक रन हासिल किया|

3.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

3.1 ओवर (4 रन) चौका! नारेन को नारेन वाला ही शॉट लगाया| पटकी हुई गेंद को सामने की तरफ उठाकर मार दिया और गैप से चार रन बटोर लिया|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद को कवर्स की तरफ खेलने गए लेकिन गैप में नहीं मार सके| कोई रन नहीं हुआ|

2.5 ओवर (4 रन) चौका! शॉर्ट डालोगे तो पछताओगे| जैसे ही छोटी गेंद देखी उसपर कड़क पुल शॉट लगा दिया और गैप से मिड विकेट बाउंड्री पर चौका बटोर लिया|

2.4 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!!! केन विलियमसन को 2 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर केन ने सामने की ओर हवा में शॉट लगाया| गेंदबाज़ ने अपने बाँए हाथ को बॉल पर लगाया लेकिन गेंद तेज़ी से हाथ में लगकर मिड ऑफ फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई| बाल बाल बचे केन यहाँ पर|

2.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया| एक रन आ गया|

2.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल ले लिया|

2.1 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

1.6 ओवर (0 रन) कैच की अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| आउटस्विंगर गेंद से बल्लेबाज़ को छका दिया|! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था|

1.5 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद गैप में गई चार रनों के लिए|

1.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

1.3 ओवर (1 रन) 5 रनों पर अभिषेक को मिला जीवनदान| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को मिड ऑन की तरफ उठाकर मारा| हवा में गई गेंद, फील्डर के आगे गिरी| रसेल का एक भरसक प्रयास लेकिन बॉल उनके आगे गिर गई| किस्मत ने पूरी तरह से बल्लेबाज़ का साथ दे दिया|

1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

1.1 ओवर (4 रन) चौका!! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ की आती हुई| बैकफुट पर जाकर इस गेंद को कवर्स और एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में पंच कर दिया| टाइमिंग शानदार जिस वजह से चार रनों के लिए निकल गई गेंद|

दूसरे छोर से टिम साउदी गेंदबाज़ी करने आए...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई इस पहले ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं| 1/0 हैदराबाद|

0.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से कवर्स की तरफ पंच किया लेकिन गैप नहीं मिल सका| कोई रन नहीं|

0.4 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!!

बॉल में कुछ दिक्कत आती हई जिसे उमेश ने अम्पायर को दिखाया...

0.3 ओवर (1 रन) इस तीसरी गेंद पर आया पहला रन| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

0.2 ओवर (0 रन) एक और बार गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक कर दिया| रन नहीं भाग सके|

0.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारत की सैन्य क्षमता के आगे कहां ठहरता है पाकिस्तान? | NDTV Explainer