रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 24 mins

4.6 ओवर (4 रन) श्रीकर भरत को सुनील नरेन: इनसाइड आउट!! ओवर कवर्स!! गैप में गई गेंद, पीछे हैं फील्डर जिन्होंने डाईव लगाकर गेंद को रोकना चाहा लेकिन चूक गए और चौका मिल गया| कुछ इस तरह की बल्लेबाज़ी की बैंगलोर को दरकार|

4.5 ओवर (1 रन) देवदत्त पडिक्कल को सुनील नरेन: बैकफुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

4.4 ओवर (0 रन) देवदत्त पडिक्कल को सुनील नरेन: कवर्स की दिशा में गेंद को खेला, रन नहीं आया|

4.3 ओवर (1 रन) श्रीकर भरत को सुनील नरेन: लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

4.2 ओवर (1 रन) देवदत्त पडिक्कल को सुनील नरेन: आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|

4.1 ओवर (0 रन) देवदत्त पडिक्कल को सुनील नरेन: ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

3.6 ओवर (1 रन) देवदत्त पडिक्कल को प्रसिद्ध कृष्णा: सिंगल के साथ हुई एक लम्बे ओवर की समाप्ति| इस ओवर से आये 8 रन| पैड्स पर रखी गई गेंद को बल्लेबाज़ देव ने मिड विकेट की दिशा में फ्लिक कर दिया और फील्डर के आगे से रन चुरा लिया| 28/1 बैंगलोर|

3.5 ओवर (0 रन) देवदत्त पडिक्कल को प्रसिद्ध कृष्णा: पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

3.4 ओवर (4 रन) देवदत्त पडिक्कल को प्रसिद्ध कृष्णा: चौका!!! फ्री हिट का फ़ायदा उठाते हुए पदिकल यहाँ पर| एक बार फिर से फुल टॉस गेंद डाली गई| बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर गेंद को फ्लिक किया| बल्ले पर उतनी अच्छी तरह से आई नहीं लेकिन फील्डर बाउंड्री लाइन पर मौजूद नहीं था तो एक टप्पा खाकर गेंद सीमा रेखा के पार चली गई, मिला चार रन|

3.4 ओवर (2 रन) श्रीकर भरत को प्रसिद्ध कृष्णा: एक और नो बॉल! इस बार बीमर डाली गई, साथ ही में फ्री हिट तो होगी उसके साथ गेंदबाज़ को वार्निंग भी दी जायेगी| फिलहाल इस गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ पुल किया था और गेंद हवा में गई| फील्डर ने उसपर कैच लपका लेकिन फ्री हिट थी इस वजह से आउट नहीं करार दिए गए| रन भी मिल गया|

3.4 ओवर (1 रन) श्रीकर भरत को प्रसिद्ध कृष्णा: नो बॉल! और अब अगली गेंद फ्री हिट हो गई है| बैक फुट से गेंद को खेला था लेकिन सीधा फील्डर की तरफ मार बैठे| ये एक फायदा हुआ है, नो बॉल मिलेगी|

3.3 ओवर (0 रन) श्रीकर भरत को प्रसिद्ध कृष्णा: प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

3.2 ओवर (0 रन) श्रीकर भरत को प्रसिद्ध कृष्णा: कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

3.1 ओवर (0 रन) श्रीकर भरत को प्रसिद्ध कृष्णा: कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

2.6 ओवर (1 रन) श्रीकर भरत को लॉकी फर्ग्युसन: नॉट आउट!!! डायरेक्ट हिट लेकिन बाल बाल बचे बल्लेबाज़| ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर तेज़ी से एक रन लेने भागे| फील्डर ने गेंद को पकड़ा और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बॉल सीधे स्टंप्स को जा लगी| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप्स को लगी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| एक रन बल्लेबाज़ को मिल गया|

2.5 ओवर (0 रन) श्रीकर भरत को लॉकी फर्ग्युसन: लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बैकफुट से पुल लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे बदन को जा लगी|

2.4 ओवर (1 रन) देवदत्त पडिक्कल को लॉकी फर्ग्युसन: लेग साइड में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

2.3 ओवर (4 रन) देवदत्त पडिक्कल को लॉकी फर्ग्युसन: चौका!! पदिकल के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में उड़ाकर खेला| हवा में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

2.2 ओवर (1 रन) श्रीकर भरत को लॉकी फर्ग्युसन: स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

2.1 ओवर (1 रन) देवदत्त पडिक्कल को लॉकी फर्ग्युसन: थर्ड मैन की दिशा में गाइड करते हुए सिंगल लिया|

1.6 ओवर (2 रन) श्रीकर भरत को प्रसिद्ध कृष्णा: दो रन के साथ अपना भरत ने डेब्यू मुकाबले में अपना खाता खोला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

1.5 ओवर (0 रन) श्रीकर भरत को प्रसिद्ध कृष्णा: आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

श्रीकर भरत अपने डेब्यू मुकाबले में बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

1.4 ओवर (0 रन) विराट कोहली को प्रसिद्ध कृष्णा: आउट!! एलबीडबल्यू!!! बल्लेबाज़ी टीम का रिव्यु हुआ असफल| इसी के साथ बैंगलोर को लगा पहला बड़ा झटका| अच्छी गेंद से चकमा खा गए कोहली या शॉट खराब खेला समझ नहीं आया| बेहतरीन लेंथ से अंदर आई गेंद को क्रॉस मारने चले गए| पड़कर अंदर आई गेंद, बल्ले को मिस करते हुए बॉल जाकर फ्रंट पैड्स से टकराई| एलबीडबल्यू की एक बड़ी अपील हुई जिसके बाद अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| कोहली ने काफी देर देव से बात की और अंत में रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद जाकर मिडल और लेग स्टम्प्स को लग रही थी| थर्ड अम्पायर ने भी इसे आउट करार दिया| कोहली को अब जाना होगा वापिस| 10/1 बैंगलोर|

एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| विराट कोहली ने लिया रिव्यु...

1.3 ओवर (4 रन) विराट कोहली को प्रसिद्ध कृष्णा: पहली बाउंड्री इस मुकाबले की आती हुई!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

1.3 ओवर (1 रन) विराट कोहली को प्रसिद्ध कृष्णा: वाइड!!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद | अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

1.2 ओवर (1 रन) देवदत्त पडिक्कल को प्रसिद्ध कृष्णा: इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर रखी गई गेंद को बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की दिशा में खेला| फील्डर डीप में तैनात थे जिसकी वजह से एक रन का मौका बन गया|

1.1 ओवर (0 रन) देवदत्त पडिक्कल को प्रसिद्ध कृष्णा: गुड लेंथ गेंद से कृष्णा ने की है अपने ओवर की शुरुआत| बल्लेबाज़ ने उसे ऑफ़ साइड पर खेला, गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|

दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए कौन आयेंगे? प्रसिद्ध कृष्णा को थमाई गई है बॉल...

0.6 ओवर (0 रन) विराट कोहली को वरुण चक्रवर्ती: डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| पहले ओवर से आये 4 रन|

0.5 ओवर (3 रन) देवदत्त पडिक्कल को वरुण चक्रवर्ती: गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर पंच किया| गैप में गई बॉल फील्डर उसके पीछे गए और अपनी टीम के लिए एक रन बचाया| इसी बीच फिटनेस का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए बल्लेबाजों ने तीन रन बटोरा|

0.4 ओवर (0 रन) देवदत्त पडिक्कल को वरुण चक्रवर्ती: ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेला, रन नहीं मिल सका|

0.3 ओवर (0 रन) देवदत्त पडिक्कल को वरुण चक्रवर्ती: विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका| कसी हुई गेंदबाजी होती हुई, रन का मौका नहीं बनता हुआ|

0.2 ओवर (0 रन) देवदत्त पडिक्कल को वरुण चक्रवर्ती: ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं हो सका|

0.1 ओवर (1 रन) विराट कोहली को वरुण चक्रवर्ती: पहली गेंद, पहला रन यहाँ पर कोहली हासिल करते हुए| पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायरों के साथ गेंदबाजी टीम मैदान पर उतर चुकी है| बैंगलोर के लिए नीली जर्सी में कप्तान विराट कोहली के साथ देवदत पदिकल के कन्धों पर बल्लेबाज़ी की कमान होगी| पहला ओवर लेकर वरुण चक्रवर्ती तैयार... 

(playing 11 ) कोलकाता प्लेइंग-XI-  शुबमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, सुनील नारेन, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, लौकी फर्गसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती

(playing 11 ) बैंगलोर प्लेइंग-XI- विराट कोहली, देवदत पदिकल, श्रीकर भरत, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, सचिन बेबी, काइल जेमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

इयोन मॉर्गन ने टॉस हारने के बाद कहा कि मेरे अनुसार ये एक अच्छी पिच है और बदलने वाली नहीं| आगे कहा कि मैं चाहता हूँ कि मौजूदा प्रदर्शन और नतीजों में बदलाव आये और हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द मोमेंटम हासिल करते हुए जीत की पटरी पर वापिस आये| कोरोना की वजह से काफी कुछ बदला है लेकिन हम उसे नज़रंदाज़ करते हुए अपने गेम पर फोकस करना चाहते हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी शानदार नज़र आ रही है और यहाँ पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करना काफी अहम होगा| आज के मुकाबले में हम नीली जर्सी में मैदान पर उतरेंगे और उस जर्सी की नीलामी होगी और उस नीलामी में आई राशि फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए रखी जायेगी| आगे कोहली ने कहा कि इस मैच में दो ऐसे खिलाड़ी शामिल किये गए है जिसका डेब्यू मुकाबला होगा आज|

टॉस –  विराट कोहली ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, बैंगलोर ने जीता है टॉस, पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है...

बैंगलोर की टीम आज नीली जर्सी में मैदान पर उतरेगी और उस जर्सी की नीलामी होगी और उस नीलामी में आई राशि फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए रखी जायेगी...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेयिंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

वैसे ही दुबई का माहौल काफी गर्म होता है और जब ऐसे में मैक्सवेल, डी विलियर्स और रसेल के छक्कों की बौछार से पूरा का पूरा स्टेडियम गर्माहट महसूस करेगा| वहीँ डीविलियर्स के नाम इस टीम के खिलाफ पिछले तीन मुकाबलों में लगातार तीन अर्धशतक जड़ने के रिकॉर्ड भी दर्ज है तो ऐसे में क्या आज चौथा अर्धशतक आएगा? काफी कुछ पता चलेगा और काफी रोमांच भी होगा लेकिन अभी नहीं बल्कि थोड़ा देर बाद|

ग्लेन मैक्सवेल और एबी डी विलियर्स कोलकाता के खिलाफ जीत बके नायक रहे थे तो क्या एक बार फिर से उनके ऊपर विपक्षी कप्तान की नज़रें होंगी? इत्तेफाक से इन्ही दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को चार महीने पहले यानी पहले हाफ में कोरोना महामारी के कारण रोक दिया गया था और अब इस महामुकाबले का इंतज़ार समाप्त होने वाला है|

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! कैसे हैं आप सब? लीजिये हम फिर आ गए आपके सामने और इस बार एक और बड़े मुकाबले के साथ जो कोलकाता और बैंगलोर के बीच होने वाला है| आपको बता दें कि आखिरी बार जब ये दोनों टीमें आमने सामने हुई थी तो कोहली की सेना ने कोलकाता को 38 रनों से शिकस्त देते हुए अपने इस सीज़न में जीत की हैट्रिक लगाई थी तो क्या ऐसे में किंग कोहली अपने उस कारनामे को फिर से दोहरा पाते हैं या फिर इयोन मॉर्गन एंड कम्पनी पलटवार करते हुए बोर्ड पर दो अंक अर्जित करती है?

Featured Video Of The Day
PM Modi US Visit: अमेरिका के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, QUAD बैठक में होंगे शामिल