मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार रिंकू सिंह को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| जिसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखे| आगे ये कहते हुए सुनाई दिए कि अलीगढ़ काफी अच्छी जगह है और मैं पहला खिलाड़ी हूँ जो वहां से इस लीग में खेलने आया हूँ| दबाव हमेशा से आपके ऊपर रहता है| यहाँ काफी समय से इंतज़ार कर रहा था, कभी कभार एक-आक मौका मिल जाता था| लेकिन आज जब मौका मिला तो मैंने उसे दोनों हाथों से बटोर लिया| भैया से कहा था कि मुकाबले को ख़त्म करके आऊंगा और खुश हूँ कि उसे पूरा करने में कामयाब रहा|
मैच को जीतकर बात करने आए कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि हमने आज अच्छा खेल दिखाया जिसकी वजह से हमें जीत हासिल हुई| आगे श्रेयस अय्यर ने कहा कि हमारी गेंदबाज़ी अच्छी रही| ख़ासकर पॉवर प्ले में जब गेंदबाजों ने विकेट निकाला और अधिक रन नहीं दिया तब हमने मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाई| जाते-जाते अय्यर ने बोला कि राणा और रिंकू ने जिस तरह से आज एक बेहतरीन साझेदारी की वो काबिले तारीफ है| हमने शुरुआत धीमी की थी लेकिन जैसे-जैसे पिच को समझने लगे रन बनते चले गए| अय्यर ने ये भी कहा कि शिवम मावी ने प्रेशर में जोस बटलर का जो कैच पकड़ा था वो मैच का टर्निंग पॉइंट बन गया|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि हम बोर्ड पर कुछ और रन बना सकते थे| हमने अपनी बल्लेबाज़ी में 15-20 रन कम बनाए| आगे संजू ने कहा कि पिच काफी धीमी थी जिसके कारण बल्ले पर गेंद तेज़ी से नहीं पा रही थी और हमें शॉट लगाने में परेशानी हो रही थी| हमने अपनी गेंदबाज़ी और फील्डिंग से पूरा प्रयास किया कि मुकाबले को अपने नाम कर पाए लेकिन कोलकाता की ओर से अच्छी बल्लेबाज़ी देखने को मिली| जाते-जाते संजू सैमसन ने बोला कि हमें थोड़ी और मेहनत अपनी बल्लेबाज़ी के ऊपर करनी होगी क्योंकि मध्यक्रम बल्लेबाजों ने हमें रन नहीं मिल पा रहे हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
32 रनों पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवाने के बाद कप्तान अय्यर ने राणा के साथ मिलकर 60 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को रन चेज़ के ट्रैक पर वापिस लाया| लेकिन इसी बीच कप्तान श्रेयस का विकेट गिर गया और तब लगा कि मुकाबला फंसेगा लेकिन फिर रिंकू सिंह (42) ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए राणा (48) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टोटल के पास ले जाते हुए एक बढ़िया फिनिश किया| अंतिम की 12 गेंदों पर 18 रनों की दरकार थी और उसके बाद जो हुआ वो हम सबने देखा| राजस्थान के लिए आज इस मुकाबले में उनके स्पिनरों का न चलना हार का एक अहम सूत्र बन गया| चहल और अश्विन के 8 ओवरों में एक भी विकेट नहीं आई जिसकी वजह से संजू एंड कम्पनी मुकाबले में पीछे रह गई|
टॉस जब हारे थे संजू तभी उनके चेहरे पर निराशा साफ़ झलक रही थी मानो चेज़ करना चाहते थे वो भी| लेकिन आपके पास ऐसे गेंदबाज़ थे जो किसी भी टोटल को डिफेंड कर सकते थे लेकिन कप्तान साहब उसके लिए भी आपको अपने गेंदबाजों को लड़ने लायक टोटल तो देना होगा| टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला आज श्रेयस अय्यर का बिलकुल सही साबित हुआ| राजस्थान जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन वाली टीम को महज़ 152 रनों पर रोक दिया और उसके बाद रन चेज़ में जिस तरह से मध्यक्रम बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ है| हालाँकि रन चेज़ में शुरुआत तो कोलकाता के लिए भी सही नहीं हुई थी|
एक लम्बे अंतराल के बाद कोलकाता के हाथ लगी जीत| लगातार पांच हार के बाद आखिरकार कोलकाता ने चखा जीत का स्वाद| दूसरी ओर राजस्थान ने गंवाया दो बैक टू बैक मुकाबला| दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करते हुए कोलकाता की टीम को कुछ राहत मिली होगी| इस जीत से कोलकाता का खैमा खुश ज़रूर हुआ होगा क्योंकि उनके पास अभी भी क्वालीफाई करने के काफी मौके हैं| राजस्थान की टीम कहीं ना कहीं अपना मोमेंटम गंवा रही है|
19.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकटों से शिकस्त दी!! शानदार विनिंग शॉट यहाँ पर नितीश राणा द्वारा लगाया गया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर अपर कट शॉट लगाया| शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से गई गेंद सीधा दर्शकों के बीच और मिला सिक्स| इसी के साथ कोलकाता की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
18.6 ओवर (4 रन) चौका! अब 6 गेंदों पर 1 रन की दरकार| रिलीफ शॉट रिंकू सिंह द्वारा| मैच अब पूरी तरह से कोलकाता की गिरफ्त में चला गया है| इस गेंद पर ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए रिंकू ने मिड विकेट की ओर दे मारा जहाँ से गैप मिल गया| गेंद सनसनाते हुए सीमा रेखा की ओर निकल गई चार रनों के लिए|
18.6 ओवर (2 रन) वाइड!!! कीपर से हुई चूक, गेंद को लपक नहीं पाए| इसी के साथ बाई के रूप में भी एक रन मिल गया!! ऑफ स्टंप के बाहर जाकर लैप शॉट खेलने गए बल्लेबाज़| गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ को फॉलो किया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गेंद| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के हाथ को लगकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गई| बल्लेबाजों ने बाई के रूप में एक रन ले लिया| अम्पायर ने वाइड करार दिया| कीपर और कप्तान संजू खुश नहीं दिखे अम्पायर के इस फैसले से और जाकर काफी बातचीत की भी की लेकिन अम्पायर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा|
18.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर राणा ने मिड विकेट की ओर खेला| गैप में गई बॉल जहाँ से दो रन मिल गया| दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाज़ी टीम से यहाँ पर|
18.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने गए बल्लेबाज़| बल्ले का निचला किनारा लेकर गेंद लेग साइड की ओर गई| एक रन मिल गया|
18.4 ओवर (1 रन) वाइड! नॉट आउट! अब 9 गेंद पर 10 रन की दरकार| वाइड बचाने के चक्कर में संजू ने रिव्यु लिया था लेकिन थर्ड अम्पायर ने जब इसे चेक किया तो कहीं भी एज नहीं लगा हुआ था| अल्ट्रा एज ने भी इसे साफ़ कर दिया|
18.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बोल्ट से मिसफील्ड इस समय पर होती हुई| यहाँ एक-एक रन कीमती है और चौका दे बैठे| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद थे ट्रेंट बोल्ट जिनके हाथों के बीच से निकलकर बॉल गई लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर मिला निकल गई चार रनों के लिए|
18.3 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद| बल्लेबाज़ ने उसपर बल्ला चलाया लेकिन बीट हुए| ट्रैम लाइन के बाहर थी गेंद| वाइड करार दिया गया| 10 गेंदों पर 15 रनों की दरकार|
18.2 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर राणा ने भी निकाल लिया| 10 गेंद पर 16 रन चाहिए|
18.1 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को रिंकू सिंह ने खेला| एक रन ही मिल सका|
17.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल लगाकर सिंगल ले लिया| कोलकाता को अब जीत के लिए 12 गेंद पर 18 रन चाहिए|
17.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! आगे आकर राणा इस बार फ्लिक शॉट खेलने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर ऑफ साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
17.4 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को स्वीप करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को लगकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई| अपील गेंदबाज़ और कीपर के तरफ़ से किया गया लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| लेग बाई के रूप में मिला एक रन|
17.3 ओवर (2 रन) मिस्फील्ड हुई मिड विकेट बाउंड्री पर जिसकी वजह से एक की जगह दो मिल गया| पराग से हुई ग़लती| आगे डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश करते हुए दो रन बटोरा|
17.2 ओवर (4 रन) बैक टू चौका! इस बार लेग साइड पर टारगेट किया और बाउंड्री बटोरी| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला| गैप मिला जहाँ से बाउंड्री हासिल हुई| अब 16 गेंदों पर 23 रनों की दरकार|
17.1 ओवर (4 रन) चौका!!! रूप बनाकर चहल की गेंद पर बाउंड्री हासिल कर लिया| शानदार बल्लेबाज़ी रिंकू सिंह के द्वारा देखने को मिल रही है यहाँ पर|
16.6 ओवर (0 रन) वाइड यॉर्कर लाइन की गेंद पर राणा ने थर्ड मैन की ओर गाइड करने का प्रयास किया| बल्ले अपर नहीं आई गेंद कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिला| कोलकाता को जीत के लिए अब 18 गेंद पर 31 रन चाहिए|
16.5 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
16.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट खेला| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
16.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
16.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
16.2 ओवर (1 रन) शानदार फील्डिंग ट्रेंट बोल्ट के द्वारा देखने को मिली!! अपनी टीम के लिए 3 रन बचाया| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले के बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर हवा में गई| बोल्ट ने अपने आगे की ओर डाईव लगाया| एक टप्पा खाकर गेंद आगे गिरी| फील्डर ने एक हाथ से उसे रोका| एक रन ही मिल सका|
16.1 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को कट किया जहाँ से एक रन मिल गया|
टाइम आउट का समय!! ढाई मिनट का ब्रेक!! 24 गेंदों पर 39 रनों की दरकार| मुकाबला फिलहाल कोलकाता की तरफ झुका हुआ है लेकिन चहल का एक ओवर बचा है जहाँ उलटफेर होने के पूरे चांसेस हैं...
15.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| कोलकाता को जीत के लिए 24 गेंदों पर 39 रन चाहिए|
15.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
15.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| एक रन ही मिल सका|
15.3 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर गेंद को पुश किया| बटलर के हाथ में गई गेंद, रन नहीं मिल सका|
15.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! बेहतरीन पिक अप शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|
15.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
क्रिकेट फैन्स!! कैसा लगा आपको आज का ये मुकाबला जहाँ कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकटों से मात दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात पंजाब और गुजरात के बीच होने वाले मैच के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...