लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ आवेश का एक लाजवाब ओवर हुआ समाप्त| ऑफ़ स्टम्प की गेंद| इस बार अंदरूनी किनारा लगा और दो टप्पा खाकर कीपर तक गई बॉल| कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ| 134/4 कोलकाता, 30 गेंदों पर 77 रनों की दरकार|

14.5 ओवर (0 रन) ओह!! बेहतरीन यॉर्कर गेंद!! बल्लेबाज़ रसेल ने जैसे तैसे उसे ब्लॉक किया| बाल बाल बचे, ज़रा सी देर होती तो डंडा उड़ जाता| कमाल की गेंदबाजी एक खतरनाक बल्लेबाज़ के सामने| वाह जी वाह!!!

14.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट लगाने गए थे रसेल लेकिन गति और उछाल से चकमा दे दिया| कोई रन नहीं हुआ|

14.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|

14.2 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

14.1 ओवर (1 रन) फ्लैट शॉट लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| फील्डर होल्डर वहां पर तैनात लेकिन गेंद उनके आगे गिर गई| क्सिमत ने बल्लेबाज़ का साथ दे दिया| गुड लेंथ की गेंद को सामने की तरफ मारा था लेकिन एलिवेशन सही नहीं मिला| भाग्यशाली रहे कि फील्डर के हाथों में नहीं गई गेंद|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बल्ले के ऊपरी भागकर को लगकर हवा में गई| फील्डर मिड विकेट बाउंड्री से आगे की ओर भागकर आए लेकिन गेंद उनके हाथ में एक टप्पा खाकर आई| एक रन हो गया|

13.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

आंद्रे रसेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

13.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट दीपक हूडा बोल्ड मार्कस स्टोइनिस| अर्धशतक लगाकर कप्तान अय्यर पवेलियन लौट गए| राहुल ने स्टोइनिस को जिस काम के लिए लाया था वो करके दिया| बड़ी विकेट हासिल हो गई| धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को छका दिया| आगे डाली गई स्लोवर बॉल को लेग साइड पर हीव करने गए बल्लेबाज़| गति से चकमा खाए, मिस टाइम हुआ और मिड विकेट की ओर हवा में खिल गई गेंद| फील्डर उसके नीचे आये और एक आसान सा कैच पकड़ लिया| 131/4 कोलकाता| कोलकाता vs लखनऊ: Match 66: WICKET! Shreyas Iyer c Deepak Hooda b Marcus Stoinis 50 (29b, 4x4, 3x6). KKR 131/4 (13.4 Ov). Target: 211; RRR: 12.63

13.3 ओवर (2 रन) दुग्गी और इसी के साथ कप्तान श्रेयस का अर्धशतक पूरा हुआ| मात्र 28 गेंदों में अपनी टीम के लिए पचासा लगाया| इस रन चेज़ में टीम के लिए एक बेहतरीन पारी खेलते हुए| अब उन्हें यहाँ से अपनी इस पारी को और भी लम्बा करना होगा ताकि टीम को इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत दिला सके| पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई गेंद जहाँ से श्रेयस ने तेज़ी से भागकर दो रन ले लिया|

13.2 ओवर (1 रन) अच्छी यॉर्कर!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

13.1 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद को अय्यर ने मिड विकेट की तरफ खेला| डीप से सिंगल हासिल हुआ|

12.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ मोहसिन के और कमाल के ओवर की हुई समाप्ति| अपनी धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया था| कोई रन नहीं हुआ| 127/3 कोलकाता, 42 गेंदों पर 84 रनों की दरकार|

12.5 ओवर (1 रन) शॉटपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से पॉइंट की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|

12.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ पॉइंट की ओर गाइड करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद| रन नहीं मिल सका|

12.3 ओवर (0 रन) हवा में गेंद लेकिन मोहसिन के आगे गिरी| कैच का मौका बन सकता था अगर थोड़ा सा और ऊपर खिल जाती अगर गेंद| भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| धीमी गति की गेंद से चकमा दे दिया था| ब्लॉक करने गए लेकिन हवा में खेल बैठे थे| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

12.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

12.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पटकी हुई गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया और एक रन हासिल किया| 125/3 कोलकाता, 48 गेंदों पर 86 रनों की दरकार|

11.5 ओवर (1 रन) सिंगल, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

11.4 ओवर (6 रन) छक्का! गेंद थी शॉर्ट लेकिन मारा लॉन्ग| स्लोवर बाउंसर पर एक लम्बा छक्का जड़ दिया| वाह जी वाह!! कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए| फाइन लेग के काफी बाहर जाकर गिरी गेंद|

11.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी धीमी गति की गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

11.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

11.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

11.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! अंदर आती गेंद को लेग साइड पर खेलना चाहा लेकिन बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ|

गेंदबाज़ी में बदलाव, जेसन होल्डर को थमाई गई बॉल...

10.6 ओवर (4 रन) चौका! 16 रनों का एक महंगा ओवर हुआ समाप्त| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ द्वारा ऑन ड्राइव का इस्तेमाल, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा के पार निकल गई| काफी आक्रामक रुख अपनाकर बल्लेबाज़ी करते हुए दिख रहे कोलकाता के बल्लेबाज़| 115/3 कोलकाता, 54 गेंदों पर 96 रनों की दरकार|

10.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| बैक फुट से लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.4 ओवर (6 रन) छक्का! अच्छा प्रहार| स्पिन के साथ आगे आकर इस शॉट को खेला| बल्ले से लगते ही पता चल गया कि ये गेंद सीधा बाउंड्री लाइन के पार जाकर ही रुकेगी|

10.3 ओवर (0 रन) गुगली गेंद!! बॉल को खेलने गए लेकिन टर्न से पूरी तरह से बीट हो गए|

10.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| एक रन आ गया|

10.1 ओवर (4 रन) चौका! आगे डाली गई गेंद को वाइड लॉन्ग ऑफ़ की तरफ हवा में मारा| फील्डर हूडा वहां पर तैनात थे लेकिन उनके बाएँ ओर से निकल गई गेंद सीमा रेखा की ओर|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Omar Abdullah Vs Mehbooba Mufti: Indus Waters Treaty पर भिड़ गए महबूबा और उमर? | Operation Sindoor