दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!!

4.5 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

4.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट शार्दूल ठाकुर बोल्ड खलील अहमद| एक और विकेट खलील अहमद के खाते में जाती हुई| 8 रन बनाकर रहाणे आउट हुए, गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद और मिड ऑन से पीछे भागते हुए लॉन्ग ऑन पर शार्दूल द्वारा एक बढ़िया रनिंग कैच पकड़ा गया| एक बढ़िया शुरुआत दिल्ली को मिल गई है यहाँ पर| 38/2 कोलकाता|

4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया|

4.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल यहाँ पर, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

4.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

3.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लो फुल टॉस गेंद को रूम बनाकर कवर्स की दिशा में खेल दिया, गैप मिला और एक आसान सी बाउंड्री हासिल हुई| 4 के बाद 38/1 कोलकाता|

3.5 ओवर (1 रन) इस गेंद को बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

3.4 ओवर (4 रन) शानदार पिक अप शॉट!!! फाइन लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा!!! काफी जल्दी लेंथ को पिक कर लिया| ज़बरदस्त, बेहतरीन, लाजवाब!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

3.3 ओवर (1 रन) ओह!! बाल बाल बचे अय्यर बोल्ड होने से यहाँ पर!! अंदरूनी किनारा लेकर ऑफ़ स्टम्प के काफी पास से निकल गई थी गेंद, रूम बनाकर गेंद को मारने गए थे, पड़कर अंदर आई थी बॉल|

3.2 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से मिड विकेट की दिशा में खेला गया शॉट, फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

3.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को गैप में ढकेला और रन बटोर लिया|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

2.5 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! आते के साथ श्रेयस अय्यर ने लगाया बाउंड्री!!! जगह बनाकर ओवरपिच गेंद को कवर्स की ओर गैप में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, बॉल गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

2.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट अक्षर पटेल बोल्ड खलील अहमद| पहला झटका इस विशाल रन चेज़ मेंज कोलकाता को लगता हुआ| 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे वेंकटेश, रूम बनाकर इस गेंद को ऑफ़ साइड पर खेलना चाहते थे, गेंदबाज़ ने उन्हें फॉलो किया और शरीर पर लेग स्टम्प लाइन पर डाल दी गेंद| बल्लेबाज़ क्रैम्प हो गए और ठीक से शॉट नहीं लगा पाए लेग साइड पर, हवा में मार बैठे गेंद और पीछे मिड विकेट पर फील्डर ने एक आसान सा कैच लपक लिया| 21/1 कोलकाता, लक्ष्य से 195 रन दूर|

2.2 ओवर (4 रन) चौका! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए कट शॉट खेला, बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की दिशा में गई गेंद जहाँ से चौका मिल गया|

2.1 ओवर (1 रन) सिंगल, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

1.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आयगा रन!! एलबीडबल्यू की अपील हुई थी लेकिन अम्पायर ने उसे नकार दिया, सही फैसला, उछाल ने बचा लिया| टीम ने रिव्यु नहीं लिया| लेग साइड पर खेलने गए थे और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद|

1.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

1.4 ओवर (6 रन) छक्का! बैक टू बैक सिक्स!! इस गेंद को भी सीमा रेखा के पार भेजने में कामयाब हुए वेंकटेश!! लगातार खराब लेंथ की गेंद पर फायदा उठाते हुए बल्लेबाज़|

1.3 ओवर (6 रन) छक्का! पहला मैक्सिमम इस रन चेज़ का आता हुआ| पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई छह रनों के लिए|

1.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

1.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

दूसरे छोर से शार्दूल ठाकुर आये हैं...

0.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| पहले ओवर से आये 2 रन|

0.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! एक रन के साथ रहाणे का खाता खुला| सीधे बल्ले से मिड ऑन पर खेला और रन बटोर|

0.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया| गैप नहीं मिला|

0.3 ओवर (0 रन) एक अहम् डॉट बॉल यहाँ पर दो अपील के बाद देखने को मिली| कोई रन नहीं|

0.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! एक और बार बाल बाल बचे रहाणे!! एक बार फिर से फील्ड अम्पायर को बदलना होगा अपना फैसला| दो बैक टू बैक अपील, दोनों दफा आउट दिया गया, दोनों दफा रिव्यु लिया गया जहाँ नॉट आउट हुआ|  इस बार अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से जा टकराई थी बॉल इस वजह से फील्ड अम्पायर को बदलना होगा अपना फैसला|

0.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! एक सही समय पर बल्लेबाज़ का बिलकुल सही रिव्यु!!! बाल बाल बच गए रहाणे!!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| फील्ड अम्पायर को बदलना होगा अपना फैसला, रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल रही थी और वहीँ पैड्स से लगी थी| आवाज़ जो थी वो किनारे की नहीं थी बल्कि पैड्स के टच की थी| एलबीडबल्यू भी नहीं होंगे क्योंकि आउट साइड ऑफ़ स्टम्प हिट की थी गेंद पैड्स को, फील्ड अम्पायर का फैसला बदला गया|

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Mumbai में किसी भी तरह के पटाखे जलाने पर रोक, Police ने जारी किया आदेश