GT vs RR Qualifier 1: Eden Gardens से आई खुशखबरी ! जानिए मौसम की ताजा अपडेट, देखिए मैदान की Latest तस्वीरें

नए नियमों के मुताबिक अगर बारिश के चलते पूरा मैच नहीं  खेला गया तो कोशिश की जाएगी कि सुपरओवर के द्वारा मैच का फैसला किया जाएगा

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शनिवार को कोलकाता में भारी बारिश और तूफान के चलते स्टेडियम में प्रेस बॉक्स को भारी नुकसान हुआ था
नई दिल्ली:

मंगलवार को आईपीएल 2022 क्वालीफायर 1(Qualifier 1) पर मौसम के खतरों के बीच एक अच्छी खबर भी आई है. ताजा खबरों की मानें तो कोलकाता ने इईन गार्डन्स (Eden Gardens) में बारिश रुक गई है और धूप निकल आई है ऐसे में मैच के टाइम से शुरू होने के आसार बन गए हैं. आपको बता दें कि शनिवार को कोलकाता में भारी बारिश और तूफान के चलते स्टेडियम में प्रेस बॉक्स को भारी नुकसान हुआ था. 

नए नियमों के मुताबिक अगर बारिश के चलते पूरा मैच नहीं  खेला गया तो कोशिश की जाएगी कि सुपरओवर के द्वारा मैच का फैसला किया जाएगा अगर वो भी नहीं हो पाया तो अंत में लीग स्टेज में जो भी टीम प्वाइंट टेबल में ऊपर रही थी उसी टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. ऐसे में नए नियमों के मुताबिक अगर मैच एक गेंद भी नहीं खेला गया तो गुजरात की टीम को विजेता मान लिया जाएगा. 

सोमवार को  पहले क्वालिफायर के वाले पूरे दिन कोलकाता में लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही थी. मैदान को पूरा कवर किया गया है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली मैदान पर अपनी टीम के साथ लगातार मैदान पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं. 

Advertisement

अगर मैच की बात  करें तो घातक गेंदबाजी आक्रमण और कई फिनिशर की मौजूदगी वाली पदार्पण सत्र में खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम (Gujarat Titans) आईपीएल के (IPL 2022 Qualifier 1) पहले क्वालीफायर में पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी. फिट होकर वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पहली बार आईपीएल में किसी टीम की अगुआई कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
जिस Waqf Board को 12 साल पहले असीमित ताकत मिली थी, उसे कैसे कानूनी दायरे में लाया जा रहा है?