Gautam Gambhir's net worth: पिछले कुछ समय से पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोलकाता नाइट राइट राइडर्स (KKR) के खिताब जीतने के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं. वास्तव में तब लेकर अभी तक उनकी चर्चा का स्तर लगातार ऊंचा ही गया है, जो अभी तक भी जारी है. फिलहाल मीडिया और करोड़ों फैंस के बीच गौतम गंभीर की सैलरी (Gautam Gambhir' salary) चर्चा का विषय बनी हुई है. बीसीसीआई के साथ मोलभाव के कारण ही उनकी नियुक्ति के ऐलान में भी कुछ देरी हुई, तो वहीं अभी भी पुख्ता तौर पर यह खबर आना बाकी है कि वास्तव में बीसीसीआई गंभीर को सालाना कितनी रकम का भुगतान करता है. बहरहाल, गौतम गंभीर को फैंस गूगल पर सर्च कर रहे हैं, उनके बारे में जानना चाहते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि गंभीर कितने अमीर हैं या उनकी नेटवर्थ= (कुल संपत्ति-कुल देनदारी) कितनी है.
इस विशाल नेटवर्थ के मालिक हैं गंभीर
अलग-अलग आंकड़ों के हिसाब से गौतम गंभीर वर्तमान में करीब 265 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के मालिक हैं. उनकी आय का स्रोत क्रिकेट के अलावा, विज्ञापन, बिजेस और निवेश है. पूर्व लेफ्टी बल्लेबाज एमआरएफ, रिबॉक, पिनाकल स्पेशिलिटी व्हीकल (PSV) और क्रिकप्ले के ब्रांड एंबैस्डर हैं. साथ ही, इसके अलावा गंभीर स्टार-स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री के अलावा और भी कई जगह से पैसे कमाते हैं.
अच्छी-खासी संपत्ति के मालिक हैं गंभीर
क्रिकेट उपलब्धियों के साथ ही गंभीर का रियल स्टेट पोर्टफोलियो भी शानदार है. वर्तमान में वह राजेंद्र नगर दिल्ली में करीब 15 करोड़ रुपये के मकान में रहते हैं. इसके अलावा नोएडा में जेपी विश में उनका चार करोड़ा रुपये का एक प्लॉट है, तो मलकपुर गांव में एक करोड़ का प्लॉट है. यह संपत्तियां बताती हैं कि गंभीर रियल स्टेट में खासा निवेश करना पसंद करते हैं.
कार कलेक्शन भी बहुत शानदार
गौतम के पास इस समय करीब पांच चौपहिया वाहन हैं. इसमें मारुति सुजुकी SX4, टोयटो कोरोला, महिंद्रा बोलेरो स्टिंगर, ऑडी Q5 और BMW 530D हैं. और अलग-अलग मौकों पर गौतम को इनकी सवारी करते देखा जा सकता है.
स्टॉक मार्केट में भी है "गंभीर" निवेश
गौतम को शेयर बाजार में भी पैसा लगाना पसंद है. और उन्होंने स्टॉक मार्केट के अलावा और भी कई बिजनेस में पैसा लगाया हुआ है. गौतम ने एचडीएफसी इक्वटी फंट, कोटक महिंद्रा ग्रुप और आईसीसी प्रुडेंशियल फंड्स में अच्छा खासा निवेश किया हुआ है. गंभीर रेस्त्रां इंडस्ट्री का भी हिस्सा हैं. वहीं, अन्य कई बिजनेस हैं, जिसमें गंभीर ने कुछ न कुछ छोटा या बड़ा निवेश किया हुआ है.