Indian Players in USA Team vs PAK in T20 WC 2024: मोहम्मद आमिर ने सुपर ओवर में दिशाहीन गेंदबाजी करते हुए सात वाइड सहित 18 रन दिए जिसके बाद सौरभ नेत्रवलकर ने सिर्फ 13 रन खर्च करके अमेरिका को आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के बेहद रोमांचक मुकाबले में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान पर पांच रन की उलटफेर भरी जीत दिलाई जो उसकी लगातार दूसरी जीत है. आमिर के सुपर ओवर में अमेरिका ने आरोन जेम्स (11) और हरमीत सिंह (नाबाद 00) की पारियों से एक विकेट पर 18 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में नेत्रलवकर के ओवर में एक विकेट पर 13 रन ही बना सकी.
पाकिस्तान के खिलाफ इन भारतीय खिलाड़ियों ने पलट दी बाज़ी
गुजरात के आणंद में जन्में मोनांक ने पाकिस्तान के खिलाफ 38 गेंदों में 50 की अर्धशतकीय पारी खेली जिसमे सात चौके और एक छक्का शामिल है. (Monank Patel USA Team Captain) आयु स्तर के क्रिकेट में अपनी घरेलू टीम के लिए खेले थे जिसके बाद वह 2016 में अमेरिका में बस गये. वह 2018 विश्व टी20 अमेरिका क्वालीफायर में छह पारियों में 208 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे थे और 2019 में उन्होंने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था.
टीम में मुंबई के पूर्व और राजस्थान रॉयल्स के बायें हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह (Harmeet Singh in USA Team vs PAK). टीम में सौरभ नेत्रावलकर (Saurabh Netravalkar) भी शामिल हैं जो अमेरिका के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. अपने 33वें साल में चल रहे लंबी कद काठी के सौरभ नेत्रावालकर ने साल 2008-09 में भारतीय घरेलू कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर-19) में 30 विकेट चटकाए थे. इसके बाद वह न्यूजीलैंड में खेले गए जूनियर विश्व कप से पहले अंडर-19 ट्राई सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. सौरभ अपनी लंबाई के कारण गेंद को अच्छा बाउंसर कराते हैं और वह प्रसिद्ध अमेरिकी कंपनी ओरेकल में पूर्णकालिक इंजीनियर भी हैं.
टीमें :
अमेरिका: मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स (उपकप्तान), एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्रलवकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर और शायन जहांगीर.
(भाषा के इनपुट के साथ)