IND vs AUS: केएल राहुल को आउट देने के फैसले पर माइकल हसी, रवि शास्त्री, हेडन के बयान से विश्व क्रिकेट में मची खलबली

KL Rahul Wicket Controversy: मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने राहुल के पक्ष में फैसला दिया था, लेकिन आस्ट्रेलिया टीम ने डीआरएस लिया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
KL Rahul Wicket Controversy IND vs AUS 1st Test

KL Rahul Wicket Controversy IND vs AUS 1st Test: आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को विकेट के पीछे कैच आउट दिये जाने के फैसले से विवाद खड़ा हो गया है और दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटरों ने मैदानी अंपायर के ‘नॉट आउट' के फैसले को बदलने वाले तीसरे अंपायर के फैसले पर सवाल उठाये हैं. मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने राहुल के पक्ष में फैसला दिया था लेकिन आस्ट्रेलिया टीम ने डीआरएस लिया. तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने ‘स्प्लिट स्क्रीन व्यू' देखे बिना यह फैसला बदल दिया.

लंच से ठीक दस मिनट पहले यह सब हुआ और भारत ने चार विकेट 51 रन पर गंवा दिये थे. राहुल ने 74 गेंद में 26 रन बनाये और यह बताया भी कि गेंद के किनारे से गुजरने के समय उनका बल्ला पैड पर लगा था. राहुल हताशा में सिर हिलाते हुए मैदान से चले गए.

रवि शास्त्री ने तीसरे अंपायर के फैसले पर कहा

फॉक्स क्रिकेट के लिये कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि मैदानी अंपायर का फैसला बदलने के लिये तीसरे अंपायर के पास पर्याप्त सबूत नहीं थे. उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी शुरूआती प्रतिक्रिया थी कि क्या तीसरे अंपायर के पास पर्याप्त सबूत थे जो उन्होंने मैदानी अंपायर का फैसला बदल दिया. मैदानी अंपायर ने उसे नॉट आउट दिया था. मुझे नहीं लगता कि यह फैसला बदलने के लिये पर्याप्त कारण थे.''

Advertisement

माइकल हस्सी ने भी फैसले पर उठाए सवाल

आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हस्सी ने स्वीकार किया कि तीसरे अंपायर का फैसला विवादास्पद है. उन्होंने कहा ,‘‘ यह विवादास्पद है. स्निकोमीटर पर स्पाइक था लेकिन यह नहीं पता कि वह बल्ले से गेंद टकराने का था या बल्ले से पैड टकराने का. आप देख सकते हैं कि बल्ला पैड पर लग रहा है. मेरे दिमाग में इसे लेकर संदेह है. इस फैसले को सौ फीसदी सही नहीं ठहराया जा सकता. निराशाजनक तो यह है कि तकनीक सही फैसले लेने के लिये है.''

Advertisement

आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा 

‘‘ राहुल का पैड और बल्ला गेंद के गुजरने के समय साथ में नहीं है. गेंद के किनारे से गुजरने के बाद बल्ला पैड से टकराया है. स्निको ने शायद वही आवाज पकड़ी है. हमें लग रहा है कि स्निको ने बल्ले से गेंद के टकराने की आवाज पकड़ी है लेकिन शायद ऐसा नहीं है.''

Advertisement

आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज मार्क वॉ ने कहा 

यह काफी साहसिक फैसला है चूंकि हमने देखा है कि क्या हुआ है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि केएल राहुल को इसे स्वीकार करना होगा हालांकि वह खुश नहीं होगा.''

Advertisement

भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्वीट किया, तीसरे अंपायर ने एक और एंगल मांगा था जो नहीं दिया गया. अगर उन्हें यकीन नहीं था तो उन्होंने मैदानी अंपायर का फैसला क्यो बदला.'' उन्होंने कहा ,‘‘तकनीक का खराब इस्तेमाल और सही प्रोटोकॉल का अनुसरण नहीं किया गया .''

इरफान पठान ने कहा ,‘‘अगर यकीन नहीं है तो आउट क्यो दिया."

आईसीसी की एलीट पेनल के पूर्व अंपायर साइमन टोफेल ने ‘7क्रिकेट' से कहा ,‘‘ हमने देखा कि स्निको पर स्पाइक था लेकिन वह बल्ले के पैड से टकराने का था .''

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Srinagar से बड़ी खबर, Dal Lake में गिरा मलबा | Operation Sindoor