IPL Mega Auction: "केएल राहुल 14 करोड़ के खिलाड़ी नहीं हैं...", पूर्व कप्तान के बयान ने मचाई खलबली

Eoin Morgan on IPL Mega Auction: दिल्ली ने केएल राहुल (Delhi Capitals, KL Rahul)  को 14 करोड़ रुपये दिए, जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन चौंक गए हैं. इयोन मॉर्गन के केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसने सुर्खियां बटोर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL Mega Auction: "केएल राहुल 14 करोड़ के खिलाड़ी नहीं हैं...", पूर्व कप्तान के बयान ने मचाई खलबली
Eoin Morgan on KL Rahul

IPL Mega Auction: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals in IPL 2025 Auction) ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के पहले दिन के पहले हाफ में दो महत्वपूर्ण खरीद की.  इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को 14 करोड़ रुपये की रकम में अपने साथ जोड़ा. दिल्ली ने केएल राहुल (Delhi Capitals, KL Rahul)  को 14 करोड़ रुपये दिए, जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन चौंक गए हैं. इयोन मॉर्गन के केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. इयोन मोर्गन ने दिल्ली कैपिटल्स की पसंद को चालाकी भरा फैससला कहा है.  उन्होंने बताया कि कैसे दिल्ली आईपीएल फ्रैंचाइज़ी ने राहुल को केवल 14 करोड़ में खरीदकर चतुराई की है.

जियो सिनेमा के साथ बात करते हुए इयोन मॉर्गेन ने कहा, "यह दिल्ली का शानदार फैसला था. आप जानते हैं कि उन्होंने इस बात का फायदा उठाया है कि केएल राहुल फॉर्म में नहीं हैं. फ्रेंचाइजियों ने केएल राहुल को लेकर बढ़ी हुई बोली ज्यादा नहीं लगाई. केएल राहुल 14 करोड़ वाले खिलाड़ी नहीं हैं बल्कि उनका टैलेंट बड़ा है और वो यकीनन कई करोड़ वाले खिलाड़ी हैं. ऐसे में दिल्ली ने केवल 14 करोड़ में ही राहुल को खरीदकर चतुराई भरा काम किया है."

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा,  "आप जानते हैं, उन्होंने ऋषभ पंत के लिए अपना राइट टू मैच कार्ड निकाला था, लेकिन फिर महसूस किया कि उनके लिए 27 करोड़ बहुत अधिक थे, फिर केएल राहुल के लिए आरसीबी के साथ टक्कर होने लगी, जो 14 करोड़ का खिलाड़ी नहीं है.. मैं रॉबिन उथप्पा से पूरी तरह सहमत हूं."

Advertisement

केकेआर के पूर्व कप्तान ने कहा, "केएल राहुल बिना किसी संदेह के कप्तान भी बनने जा रहे हैं. मुझे इस बारे में कोई संदेह नहीं है, और अब दिल्ली के पास पास निवेश करने के लिए बहुत सारा पैसा बचता है. आप कह सकते हैं कि मिशेल स्टार्क भी टीम में हैं तो दिल्ली ने ऑक्शन में अच्छा काम किया है".

Advertisement

इसके साथ -साथ दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हेमंग बदानी ने खरीद पर कमेंट करते हुए कहा, "इन खिलाड़ियों की खरीद से काफी खुश हूं। केएल और स्टार्क दोनों ही विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। वास्तव में, वे अभी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया में एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं, इसलिए यह काफी दिलचस्प है"

Advertisement

उन्होंने कहा, "स्टार्क मैच विनर है, वह विकेट लेने वाला गेंदबाज है और इससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं हो सकती। केएल राहुल के साथ भी कुछ ऐसा ही है। वह एक भरोसेमंद खिलाड़ी है, जो हर सीजन में रन बनाता है। मेरे लिए इस समय, यह नीलामी की सबसे अच्छी खरीद है। लेकिन यह कहने के बाद, अभी और काम करना बाकी है"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में Neha Singh Rathore के खिलाफ FIR दर्ज