लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल क्या आगामी सीजन में लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे या फिर वो किसी अन्य फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ेगे, इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन के नियमों को लेकर अभी तक बोर्ड ने कुछ साफ नहीं किया हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 30 या 31 जुलाई के आस-पास बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच मीटिंग निर्धारित है. इस मीटिंग का एजेंडा खिलाड़ियों का रिटेंशन रहने वाला है.
रिटेंशन को लेकर फ्रेंचाइजी के अलग-अलग तर्क
कुछ फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि निरंतरता आवश्यक है, क्योंकि अधिकांश फ्रेंचाइजी 17 सालों से अधिक समय से अस्तित्व में हैं और रिटेंशन की संख्या अधिकतम आठ तक होनी चाहिए. यह तर्क दिया जा रहा है कि फैंस के जुड़ाव और ब्रांड निर्माण के लिए, उन्हें अपनी टीमों को उन खिलाड़ियों के आधार पर तैयार करने की ज़रूरत है जिन्हें फ्रेंचाइजी की छवि के अभिन्न अंग के रूप में देखा जाता है.
हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन लगातार ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम को नए तौर पर बनाने के लिए सोच-विचार शुरू कर दिया है. कुछ दिनों पहले ऋषभ पंत को लेकर खबर आई थी कि वो दिल्ली कैपिटल्स के अलग हो सकते हैं. वहीं अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि केएल राहुल, जो अभी लखनऊ फ्रेंचाइजी का हिस्सा है, वो अगले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में नजर आ सकते हैं.
केएल राहुल और लखनऊ की राहें होंगी जुदा
दैनिर जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ सुपर जायंट्स और केएल राहुल के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पिछले सीजन में एक मैच के बाद केएल राहुल और लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच आक्रमक बातचीत होती हुई नजर आ रही थी. रिपोर्ट में दावा है कि लखनऊ केएल राहुल की जगह नए कप्तान को रखने पर विचार कर सकती है. दूसरी तरफ आरसीबी भी इस बार फाफ डु प्लेसिस की जगह किसी भारतीय को कमान देने के बारे में सोच सकती है.
Photo Credit: BCCI
केएल राहुल 2022 से लखनऊ के साथ जुड़े हुए हैं और उनकी अगुवाई में टीम बैक-टू-बैक प्लेऑफ़ में जगह बनाने में सफल हुई है. लेकिन पिछला संस्करण टीम के लिए काफी खराब रहा था और टीम तालिका में सातवें स्थान पर रही थी. रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज को कैंप में वापस लाना चाहेगी. हालांकि, यह देखना अभी बाकी है कि मेगा नीलामी में जाने से पहले एलएसजी अपने कप्तान को बरकरार रखता है या नहीं.
केएल राहुल बेंगलुरु के हैं और उन्होंने घरेलू सर्किट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 2013 में आरसीबी के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की लेकिन फिर सनराइजर्स हैदराबाद चले गए. हालांकि, उन्होंने 2016 में फ्रेंचाइज़ी में वापसी की. आरसीबी के वर्तमान कप्तान, फाफ डु प्लेसिस 40 वर्ष के हैं, फ्रेंचाइजी लंबे समय तक टीम का नेतृत्व करने के लिए एक नए दीर्घकालिक कप्तान की तलाश कर सकती है. यदि टीम पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान से आगे बढ़ने का निर्णय लेती है, तो यह एक बेहतर रिप्लेसमेंट होगा और फ्रेंचाइजी को एक अतिरिक्त विदेशी स्लॉट भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में होना है टी20 विश्व कप को आयोजन, हिंसा को लेकर ICC चिंतित, कही ये बात
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने खास फैन को दिया तोहफा, ऐसा करके जीता फैंस का दिल, श्रीलंका क्रिकेट ने शेयर किया खास वीडियो