LSG vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में लखनऊ को लाइव मैच के दौरान बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के कप्तान के एल राहुल (KL Rahul injured) फिल्डिंग के दौरान चोटिल होकर ग्राउंड से बाहर जा चुके हैं. लखनऊ के खेमे के लिए वाकई ये एक अच्छी खबर नहीं है. अगर राहुल की चोट ज्यादा गंभीर होती है तो लखनऊ के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
वहीं मैच की अगर बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी कर रही है.
दोनों टीमों की इलेवन इस प्रकार हैं
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर














